आरा : पीर बाबा रोड स्थित जज कॉलोनी में मंगलवार की सुबह अचानक जर्जर हो चुके आवास का छज्जा भड़भड़ा कर गिरने लगा. यह आवास छह नंबर के सब जज राकेश कुमार का है.
बगल के कमरे में सो रहे सब जज राकेश कुमार व उनके परिजन बाल-बाल बच गये. छज्जा गिरने के कारण घर में रखा टीबी, फ्रिज, कुलर सहित कई कीमती समान व आरओ टूट कर खत्म हो गया.
बुधवार को दिन भर अफरा तफरी का माहौल कायम रहा. सब जज छह के राकेश कुमार ने इंजीनियर, एसडीओ तथा ठेकेदार पर कार्रवाई करने की बात कही. उसके बाद आलाधिकारी सब जज छह के आवास पर पहुंचे, तो वे काफी गुस्से में थे. बुधवार की सुबह अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.
सुबह-सुबह ही सब जज छह के आवास का छज्जा गिरने लगा. गुस्साये जज ने कहा कि कई बार मॉनेटरिंग सेल की बैठक में भी जर्जर आवास का मुद्दा उठाया गया था, लेकिन जर्जर आवास ठीक नहीं किया गया. इधर घटना की सूचना पाकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार झा भी सब जज छह राकेश कुमार के आवास पर पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया.