36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया समीकरण देख बनायी नयी रणनीति

आरा : आरा विधानसभा सीट पर वर्ष 2000 से ही भाजपा का कब्जा है. भाजपा नेता अमरेंद्र प्रताप सिंह पिछले चार विधानसभा चुनावों से लगातार जीत रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इसबार भी उन्हें राजग प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. महागंठबंधन की ओर से राजद ने अपना प्रत्याशी दिया है. पार्टी […]

आरा : आरा विधानसभा सीट पर वर्ष 2000 से ही भाजपा का कब्जा है. भाजपा नेता अमरेंद्र प्रताप सिंह पिछले चार विधानसभा चुनावों से लगातार जीत रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इसबार भी उन्हें राजग प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. महागंठबंधन की ओर से राजद ने अपना प्रत्याशी दिया है. पार्टी ने अनवर आलम को टिकट दिया है. जबकि भाकपा-माले ने क्यामुद्दीन को अपना प्रत्याशी बनाया है.

वर्ष 2010 के चुनाव के बाद गंठबंधन भी बदल गये और समीकरण भी. 2010 में राजग में भाजपा के सा जदयू भी था. 2015 में हो रहे चुनाव में जदयू ने राजद और कांग्रेस के साथ महागंठबंधन बना लिया है और राजग में भाजपा के साथ लोजपा और रालोसपा जुड़ गयी है. इससे नये समीकरण बने हैं. पाटिंयां और गंठबंधन इसी आधार पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. अमरेंद्र प्रताप सिंह लगातार पांचवी बार

जीतने के इरादे से चुनाव मैदान में उतरे हैं, वहीं राजद ने नये समीकरण के आधार पर भाजपा से सीट छीनने के इरादे से अनवर आलम को उतारा है.

आरा विधानसभा क्षेत्र में पानी में आर्सेनिक एक बड़ी समस्या है. अब तक आर्सेनिक प्रभावित इलाकों में पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं हो सकी है.चुनाव में इस ओर जानता को छोड़कर किसी पार्टी के प्रत्याशी का ध्यान नहीं है. क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी कम है इसलिए युवाओं को कमाने के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता है.

कब-कौन जीता, हारा

वर्ष जीते हारे

2010 अमरेंद्र प्र. सिंह (भाजपा) श्रीकुमार सिंह (लोजपा)

2005 अक्तूबर अमरेंद्र प्र. सिंह (भाजपा) नवाज आलम (राजद)

2005 फरवरी अमरेंद्र प्र. सिंह (भाजपा) नवाज आलम (राजद)

2000 अमरेंद्र प्र. सिंह (भाजपा) अब्दुल मलिक (राजद)

विधानसभा चुनाव

पार्टी 2010 2005

भाजपा 56504 53489

राजद … 38337

आरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 301310लोग मतदान करेंगे. इनमें 165479 पुरुष मतदाता हैं और 135809 महिला मतदाता और 22 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें