जगदीशपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद झा के दिशा निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों की धर पकड़ के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
इस क्रम में एक माह के अंदर जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र के कई जगहों पर सैकड़ों लीटर अवैध शराब के साथ कारोबारियों धर दबोचा गया तथा हवालात के अंदर कर दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर आज भी अवैध शराब का धंधा कई जगहों पर तेजी से चल रहा है,
जहां तक पुलिस पहुंच नहीं पा रही है या फिर मुक दर्शक की भूमिका में है. आयर थाना क्षेत्र के चीरापुर, इचरी, भेडरी, असधन गांव के आसपास नदियों के छोर पर तथा अन्य जगहों पर अवैध शराब बनायी जा रही है.
एक दर्जन से अधिक अवैध शराब की भट्ठीयों से प्रतिदिन हजारों की लीटर शराब इस धंधें में संल्पित कारोबारियों द्वारा बनाये जा रहे हैं तथा बड़ी असानी से पुलिस के आंखों से बच कर भोजपुर जिले के कई जगहों पर बेचने के लिए पहुंचाये जा रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को अवैध शराब कारोबारियों के इस गढ़ को खत्म करने में शत प्रतिशत कामयाबी नहीं मिली.
अगर पुलिस द्वारा इन शराब भट्टियों को ध्वस्त कर बराबर पैनी नजर रखी जायेगी, तो शायद क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में कम देखने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. विदित हो कि पूर्व में इस क्षेत्र में आयर थाने की पुलिस द्वारा कई बार छापेमारी कर शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामग्री बरामद किये गये हैं. इसके बावजूद भी अवैध शराब कारोबारी द्वारा इस धंधें में तत्काल पाव जमा लेना लोगों को भी हैरान करनेवाली बात लगती है.