14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल आइजी ने दिया आदेश

आरा : जदयू विधायक नरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ सुनील पांडेय को पहले मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के आलोक में पीएमसीएच जाना था, लेकिन अंतिम समय में कारा महानिरीक्षक के जेल-टू-जेल विचाराधीन बंदी को स्थानांतरित करने के आदेश के बाद विधायक को पीएमसीएच के बजाय पहले बेऊर जाना पड़ा, इसके बाद मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर […]

आरा : जदयू विधायक नरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ सुनील पांडेय को पहले मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के आलोक में पीएमसीएच जाना था, लेकिन अंतिम समय में कारा महानिरीक्षक के जेल-टू-जेल विचाराधीन बंदी को स्थानांतरित करने के आदेश के बाद विधायक को पीएमसीएच के बजाय पहले बेऊर जाना पड़ा, इसके बाद मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा जायेगा. विदित हो कि पूर्व में जिलाधिकारी ने जेल में विधायक की जान के खतरे के मद्देनजर आरा मंडल कारा से केंद्रीय कारा, बेऊर स्थानांतरित करने की अनुशंसा कारा महानिरीक्षक से की थी.
अनुशंसा में न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश का भी उल्लेख किया गया था. इसके आलोक में शनिवार को कारा महानिरीक्षक प्रेम सिंह मीणा ने विधायक को बेऊर जेल स्थानांतरित करने संबंधी आदेश जेल प्रशासन को भेज दिया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा में विधायक को केंद्रीय कारा, बेऊर भेजा गया.
जेल अधीक्षक के समझाने पर माने
मंडल कारा अधीक्षक ने अस्पताल पहुंच कर प्रतिनिधि वार्ड में भरती विधायक को कानून का हवाला देते हुए कहा कि विचाराधीन बंदी को जेल-टू-जेल स्थानांतरित किया जाता है. ऐसे में कारा महानिरीक्षक के आदेश के आलोक में आपको बेऊर जाना होगा.
उसके बाद आपको पीएमसीएच भेज दिया जायेगा.
विधायक ने भी अपनी समझ के अनुसार कई कानूनी तौर रख रहे थे, जबकि नगर थानाध्यक्ष और जेल अधीक्षक ने कहा कि कारा महानिरीक्षक के आदेश पर बेऊर जेल भेजा जा रहा है. इसके बाद विधायक बेऊर जेल जाने के लिए राजी हो गये.
कैदी वैन से विधायक सुनील भेजे गये बेऊर
कड़ी सुरक्षा में अस्पताल परिसर से कैदी वैन में विधायक सुनील पांडेय को बैठा कर केंद्रीय कारा, बेऊर भेजा गया.
इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को ले एसडीपीओ विनोद कुमार राउत, नगर थानाध्यक्ष एसके साही, नवादा थानाध्यक्ष पीके झा, जेल अधीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, जबकि विधायक समर्थक भी भारी संख्या में जुटे थे. विधायक को बेऊर कारा भेजे जाने के साथ ही विधायक समर्थक घर लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें