13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंच साझा करने से डरते हैं नीतीश-लालू : चिराग

आरा : वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में नगर निकाय कोटे के एमएलसी पद के राजग गंठबंधन के लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह युवा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार ने वोट बैंक के लिए समाज को बांटने का […]

आरा : वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में नगर निकाय कोटे के एमएलसी पद के राजग गंठबंधन के लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह युवा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार ने वोट बैंक के लिए समाज को बांटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने वोट के लिए भाई-भाई को अलग किया है.
पिछड़ा को अतिपिछड़ा जाति बनाया और अनुसूचित जाति से महादलित जाति को अलग कर समाज को बांटने का काम किया है. श्री पासवान ने राजद, जदयू और कांग्रेस गंठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो गंठबंधन के नेताओं ने बिहार पर 67 वर्ष राज करने के बाद भी बिहार की जानता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पाये. वैसे नेताओं पर अब बिहार की जनता कैसे भरोसा करेगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिहार में 42 वर्ष, लालू-राबड़ी ने 15 वर्ष तथा नीतीश कुमार ने 10 वर्ष राज किया. इसके बावजूद बिहार का विकास नहीं हुआ, जिसके कारण बिहार के 25 वर्ष आयु के 60 प्रतिशत आबादी वाले युवा वर्ग सड़क पर घूमने को मजबूर होने के साथ-साथ रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे है. श्री पासवान ने बिहार के ऐसे युवा मतदाताओं से सितंबर- अक्तूबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ बिहार के सत्ता को बदलने का आह्वान किया. वहीं राजग गंठबंधन के प्रत्याशी हुलास पांडेय को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से भारी बहुमत के साथ जीताने की अपील की.
संदेश विधायक संजय सिंह टाइगर ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव में दो दलों का सीधा टक्कर होने वाला है, जिसमें एक महागंठबंधन जेल जाने वाले, जेल भेजवाने वाले और बेल कराने वाले का है. वहीं दूसरा गंठबंधन सबका साथ, सबका विकास करनेवाला का है. सभा को संबोधित करने वालों में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, अगिंगांव विधायक शिवेश राम, पूर्व सांसद सूरज भान सिंह, पूर्व मंत्री सोनाधारी सिंह, पूर्व विधायिका आशा देवी आदि शामिल है. सभा की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश सिंह और मंच संचालन लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel