22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराजा कॉलेज में छात्रों ने की तोड़फोड़

आरा: काउंटर बंद रहने से आक्रोशित छात्रों ने महाराजा कॉलेज में जम कर उत्पात मचाया. लगभग तीन घंटे तक छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ भी की. बता दें कि इंटर के छात्र रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सुबह 9 बजे से ही काउंटर पर कतार में खड़े थे. 11 बजे तक […]

आरा: काउंटर बंद रहने से आक्रोशित छात्रों ने महाराजा कॉलेज में जम कर उत्पात मचाया. लगभग तीन घंटे तक छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ भी की. बता दें कि इंटर के छात्र रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सुबह 9 बजे से ही काउंटर पर कतार में खड़े थे. 11 बजे तक काउंटर नहीं खुलने से नाराज छात्रों ने कॉलेज में उत्पात मचाया. इससे कॉलेज परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आक्रोशित छात्रों ने रोड़ेबाजी कर कॉलेज के कई भवनों की खिड़कियों के शीशे भी तोड़ डाले. मौके पर पहुंची नवादा थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराया. महाराजा कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में कुछ कर्मचारियों का तीन माह के बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो रहा था. कर्मचारियों ने इसकी शिकायत विवि अधिकारियों समेत प्राचार्य से भी की थी. कॉलेज में 96 कर्मचारियों में महज 86 कर्मचारियों का सरकार से वेतन प्राप्त हुआ है. जबकि शेष कर्मचारियों के वेतन के लिए कम राशि प्राप्त हुई है. यह शेष कर्मचारी हाल ही में कॉलेज में समंजित हुए हैं. इन कर्मचारियों ने भुगतान नहीं होने से काउंटर बंद रख अपना विरोध जताया. इधर, काउंटर पर खड़े छात्र घंटों खिड़की नहीं खुलने से भड़क गये और कॉलेज में उत्पात मचाया. छात्रों का कहना था कि कॉलेज प्रशासन द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित की गयी थी. इसको लेकर छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए आये हुए थे. कई घंटे कतार में खड़े रहने के बाद काउंटर खोलने को लेकर कॉलेज प्रशासन से शिकायत की गयी. बावजूद इसके काउंटर नहीं खुला. एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने इस घटना पर कॉलेज प्रशासन को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्र हित में कार्य नहीं कर रहा है.

जागरूकता शिविर लगा

वीर कुंवर सिंह विवि एनएसएस एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से यौन अपराधों से बाल सुरक्षा अधिनियम 2012 एवं इससे संबंधित कल्याणकारी योजनाएं विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन राधाकृष्णन सभागार में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीपक कुमार सिंह सहायक व्यवहार न्यायालय ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीजे महेंद्र प्रसाद ने स्वयं सेवकों को इस अधिनियम के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान की. सब जज केके सिन्हा ने भारतीय संस्कृति को गौरवांवित करते हुए युवाओं से इसे अपनाने एवं पश्चिमी सभ्यता से दूर रहने की सलाह दी. ज्यूडीसियल मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार ने छात्र/छात्रओं को अपराध की घटनाओं से सीख लेने पर बल दिया. अतिथियों का स्वागत समन्वयक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ हरेंद्र कुमार ने किया. इस मौके पर डॉ रणविजय कुमार, डॉ विकास चंद्रा, अंजनी सिंह, अशोक कुमार सिंह, डॉ गुलाब फलहारी उपस्थित थे.

छात्रों का धरना जारी

महाराजा विधि कॉलेज के एलएलबी सत्र 2009-12 पार्ट थ्री के छात्रों ने रिजल्ट प्रकाशन की मांग को लेकर तीसरे दिन भी अपना प्रदर्शन जारी रखा. छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के विभागों को बंद करा विवि मुख्य द्वार पर धरना दिया. छात्रों ने कहा कि विवि प्रशासन के कानों पर जू नहीं रेंग रहा है. लिखित आश्वासन के बाद विवि प्रशासन अपने वादा से मुकर रहा है, जिसको लेकर छात्र अब अपना आंदोलन तेज करेंगे. धरना में दानिश रिजवान, रश्मि राज कौशिक, राजीव रंजन, संदीप, अरविंद सिंह, संतोष कुमार, छत्रपति सिंह शामिल थे. मालूम हो कि छात्रों के प्रदर्शन को समाप्त कराने एवं रिजल्ट प्रकाशन को लेकर शनिवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक होने वाली थी, लेकिन शिक्षकों के धरना एवं इनका वार्ता विफल जो जाने के कारण बैठक नहीं हो सकी. इधर छात्र समागम के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पांडेय ने छात्रों का समर्थन करते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन को जायज ठहराया है.

काबुल जायेंगे प्रो अहमद

कल्चरल काउंसिल ऑफ अफगानिस्तान की ओर से काबुल में इमाम आजम हजरत इमाम अबु हनिफा की हयात व खिदमत पर 17 एवं 18 सितंबर को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसमें कई देशों के विद्वान, मौलवी व स्कॉलर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. सेमिनार में भाग लेने के लिए अफगानिस्तान के सांस्कृतिक मंत्री डॉ खुर्रम ने वीर कुंवर सिंह विवि के उर्दू व फारसी विभाग के प्रोफेसर सैयद शाह हसीन अहमद को सेमिनार में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा है. बता दें की सेमिनार में प्रो अहमद एक सत्र की अध्यक्षता करेंगे. इनके शोध पत्र का विषय इमाम अबु हनीफा की मकबूलियत हिंदुस्तान में है. इसके अलावा वे अपना एक लेर काबूल विवि में भी देंगे. ज्ञात हो कि इसके पहले भी प्रो अहमद अफगानिस्तान, इरान, उज्बेकिस्तान और बांग्लादेश आदि देशों के अंतराष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होकर विवि का नाम रोशन किया है. सेमिनार में भाग लेने के लिए प्रो अहमद रविवार को रवाना होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel