Advertisement
सड़क हादसे में युवती की मौत, गांव में मातम
हादसे में मरनेवाली नेहा की होनेवाली थी शादी पीरो : प्रखंड के पुरैनी कला निवासी अवधेश सिंह के घर में उनकी बेटी नेहा की शादी की तैयारी चल रही थी़ महिलाएं मंगल गीत गा रही थी़ पुरुष तिलक व शादी समारोह की तैयारी में जुटे हुए थ़े हर तरफ खुशी का माहैल था, लेकिन अचानक […]
हादसे में मरनेवाली नेहा की होनेवाली थी शादी
पीरो : प्रखंड के पुरैनी कला निवासी अवधेश सिंह के घर में उनकी बेटी नेहा की शादी की तैयारी चल रही थी़ महिलाएं मंगल गीत गा रही थी़ पुरुष तिलक व शादी समारोह की तैयारी में जुटे हुए थ़े हर तरफ खुशी का माहैल था, लेकिन अचानक रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में नेहा की मौत की मिली खबर ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया़
घर में मंगल गीतों की जगह मातम पसर गया है़ बताया जाता है कि पुरैनी कला गांव निवासी अवधेश सिंह की पुत्री नेहा की शादी गोड़ारी थाना क्षेत्र के चिल्हा गांव में तय हुई थी, जहां आज मंगलवार को तिलक ले जाने की तैयारी चल रही थी़ तीन मई को नेहा की बरात पुरैनी कला आने वाली थी़
जानकारी के अनुसार नेहा अपने परिजनों के साथ कलकता में रहती थी और शादी के लिए रविवार की रात बस द्वारा कलकता से पीरो आ रही थी़ इसी क्रम में रविवार की रात कलकता बस स्टैंड में ही किसी वाहन के ठोकर से जख्मी हुई नेहा की मौत हो गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement