Advertisement
दूल्हे के पिता समेत दो की मौत
आरा-सहार मुख्य मार्ग पर बनौली के समीप हुआ हादसा आरा-सहार मुख्य मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार से आ रही बस पर से चालक का संतुलन खोने से बरातियों से भरी बस पल गयी, जिसमें दूल्हा रविकांत शर्मा के पिता महंगु शर्मा तथा उसके फूफा हसनबाजार के […]
आरा-सहार मुख्य मार्ग पर बनौली के समीप हुआ हादसा
आरा-सहार मुख्य मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार से आ रही बस पर से चालक का संतुलन खोने से बरातियों से भरी बस पल गयी, जिसमें दूल्हा रविकांत शर्मा के पिता महंगु शर्मा तथा उसके फूफा हसनबाजार के जेठवार गांव निवासी मदन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि इस घटना में दर्जन भर बराती जख्मी हो गये.
बरात अरवल जिले के जलपुरा गांव स्थित विनोद शर्मा के यहां गयी थी. सभी लोग बरात से अपने गांव जगदीशपुर वार्ड नंबर 13 बस से लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुई.
आरा : आरा-सहार मुख्य मार्ग पर बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर बनौली गांव के समीप पलट गयी, जिसमें जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 के निवासी महंगू शर्मा तथा हसन बाजार थाना क्षेत्र के जेठवार गांव निवासी मदन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में काशी नाथ शर्मा, नंद जी शर्मा, धीरज राम, मुन्ना मंसूरी, धर्मेद्र कुमार, गोपाल शर्मा सभी जगदीशपुर थाना के वार्ड नंबर 13 के निवासी तथा बक्सर के देवनंद शर्मा तथा मिथिलेश शर्मा जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने काशीनाथ शर्मा, नंद जी शर्मा, मिथिलेश शर्मा तथा देवनंद शर्मा की स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी
शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि महंगू शर्मा के बेटे रविकांत की बरात अरवल जिले के जलपुरा गांव निवासी विनोद शर्मा के यहां 21 अप्रैल को गयी थी. बरात विदाई होने के बाद सभी बराती बस से अपने गांव जगदीशपुर लौट रहे थे. इसी दौरान चालक का संतुलन खोने से यह हादसा हुआ. घटना के बाद चालक फरार बताया जाता है.
बहू की राह देख रही किरण को मिली पति की मौत की खबर
बहू की आने की राह देख रही किरण को क्या पता था कि बहू संध्या के घर आने के पहले ही पति महंगु शर्मा की मौत की खबर मिल जायेगी. जैसे ही मृतक की पत्नी किरण को इसकी खबर मिली वो बेहोश होकर गिर पड़ी. बहू आने की तैयारी को लेकर गीत गाये जा रहे थे. अब वहां चीख पुकार मची हुई है. मृतक के परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है.
एक साथ उजड़ा ननद, भौजाई का सुहाग
होनी को कौन टाल सकता है, जहां बस दुर्घटना में किरण के पति महंगु शर्मा की मौत हो गयी. वहीं उसके ननद के पति हसन बाजार थाना क्षेत्र के जेठवार गांव निवासी मदन शर्मा की भी इस हादसे में मौत हो गयी. एक साथ ननद और भौजाई का सुहाग उजड़ गया.
ग्रामीणों ने बचायीं कई की जानें
आरा-सहार मुख्य मार्ग पर बनौली गांव के समीप जब यह घटना घटित हुई उस वक्त मजदूर और ग्रामीण खेत में गेहूं काट रहे थे. बस को दुर्घटना ग्रस्त होते देख ग्रामीण घायलों को बचाने के लिए दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने घायलों को किसी तरह बस से निकाल कर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. वहीं घायलों को गमछा और कपड़े से कटे हुए जगह को बांध ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. ग्रामीणों की तत्परता से कई की जान बची.
चालक की जल्दबाजी ने ली दो की जान
हादसे में घायल लोगों की मानें, तो चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना घटी है. घायलों ने बताया कि टाइम पकड़ने को लेकर चालक तेजी से वाहन को चला रहा था. चालक का संतुलन खोने से यह घटना घटित हुई. घटना के बाद से ही चालक फरार है. चालक की लापरवाही ने दूल्हे के पिता और फूफा असमय काल के गाल में समा गये.
अस्पताल परिसर में मची अफरा-तफरी
इस घटना के बाद मृतक के परिजन और रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं घायलों में चार की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
16 को थी तिलक 21 को थी बरात
महंगु शर्मा ने अपने इकलौता बेटे रविकांत शर्मा की शादी अरवल जिले के जलपुरा गांव निवासी विनोद शर्मा की पुत्री संध्या से ठीक की थी. 16 को तिलकोत्सव था जिसके बाद 21 को जगदीशपुर से बरात अरवल के जलपुरा गांव गयी हुई थी. बरात विदाई होने के बाद बराती अपने गांव आ रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement