13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूल्हे के पिता समेत दो मरे

आरा-सहार मुख्य मार्ग पर बरातियों से भरी बस पलटी आरा-सहार मुख्य मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार से आ रही बस पर से चालक का संतुलन खोने से बरातियों से भरी बस पल गयी, जिसमें दूल्हा रविकांत शर्मा के पिता महंगु शर्मा तथा उसके फूफा हसनबाजार के […]

आरा-सहार मुख्य मार्ग पर बरातियों से भरी बस पलटी

आरा-सहार मुख्य मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार से आ रही बस पर से चालक का संतुलन खोने से बरातियों से भरी बस पल गयी, जिसमें दूल्हा रविकांत शर्मा के पिता महंगु शर्मा तथा उसके फूफा हसनबाजार के जेठवार गांव निवासी मदन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि इस घटना में दर्जन भर बराती जख्मी हो गये. बरात अरवल जिले के जलपुरा गांव स्थित विनोद शर्मा के यहां गयी थी. सभी लोग बरात से अपने गांव जगदीशपुर वार्ड नंबर 13 बस से लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुई.

आरा : आरा-सहार मुख्य मार्ग पर बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर बनौली गांव के समीप पलट गयी, जिसमें जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 के निवासी महंगु शर्मा तथा हसन बाजार थाना क्षेत्र के जेठवार गांव निवासी मदन शर्मा के मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में काशी नाथ शर्मा, नंद जी शर्मा, धीरज राम, मुन्ना मंसुरी, धर्मेद्र कुमार, गोपाल शर्मा सभी जगदीशपुर थाना के वार्ड नंबर 13 के निवासी तथा बक्सर के देवनंद शर्मा तथा मिथिलेश शर्मा जख्मी हो गये.

स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने काशीनाथ शर्मा, नंद जी शर्मा, मिथिलेश शर्मा तथा देवनंद शर्मा की स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.

बताया जाता है कि महंगु शर्मा के बेटे रविकांत की बरात अरवल जिले के जलपुरा गांव निवासी विनोद शर्मा के यहां 21 अप्रैल को गयी थी. बरात विदाई होने के बाद सभी बराती बस से अपने गांव जगदीशपुर लौट रहे थे. इसी दौरान चालक का संतुलन खोने से यह हादसा हुआ. घटना के बाद चालक फरार बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें