21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम का राइस मिलरों पर कानूनी कार्रवाई तेज करने का निर्देश

आरा : राइस मिलरों द्वारा धान अधिप्राप्ति में बकाये पैसे वापसी को लेकर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल और आरक्षी अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पैसे की वापसी हेतु मिलरों पर कानूनी कार्रवाई तेज […]

आरा : राइस मिलरों द्वारा धान अधिप्राप्ति में बकाये पैसे वापसी को लेकर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल और आरक्षी अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पैसे की वापसी हेतु मिलरों पर कानूनी कार्रवाई तेज की जाये.
साथ ही उनकी गिरफ्तारी को लेकर नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाया जाये. वहीं द्वय अधिकारियों ने वारंट संबंधी नोटिस का तामिला समय पर कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया.
पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को डिस्ट्रेस वारंट का तामिला शीघ्र कराने का निर्देश दिया साथ ही उनकी गिरफ्तारी को लेकर नियमित रूप से छापेमारी करने का आदेश दिया.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर व पीरो द्वारा बताया गया कि अधिकतर मिलर पैसा जमा करना चाहते हैं. बैठक में उप विकास आयुक्त श्यामनंदन शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अनिल कुमार, पीरो के एसडीओ मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभुनाथ झा, जिला प्रबंधक एसएफसी राजीव रंजन, जिला नीलामपत्र पदाधिकारी गिरधारी लाल सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें