कोईलवर : सालाना उर्स के मौके पर हजरत शाह शकुरूल्लाह-रहमतुल्लाह पीर बाबा मजार पर आज बुधवार को चादर पोशी की गयी़ नगर पंचायत कोईलवर के पैठान टोला स्थित मजार पर सालाना उर्स के मौके पर शाह शकुरूल्लाह-रहमतुल्लाह पीर के मजार पर सुबह में कुरानखानी का एहतमाम किया गया़
वहीं शाम चार बजे पूरे नगर पंचायत में कमेटी की ओर से चादर घुमाया गया और मगरीब के अजान के बाद पीर बाबा के मजार पर चादरपोशी की गयी व सामूहिक फातेहा पढ़ा गया़ इस पर्व पर सभी मजहब के लोगों ने आपसी सांप्रदायिक सौहार्द को और भी मजबूत बनाते हुए चादरपोशी की और परिवारवालों की सलामती की दुआएं की.
मौके पर सभी मजहब के लोगों ने भुने चने, गेहूं, गुड़ व लुकुमदाना का तबरूख चढ़ाया़ देर रात सिरतुन्नबी का जलसा कराया गया, जिसमें दूसरे प्रदेशों से आये मौलाना आसिफ इकबाल, इब्राहिम कादरी चतरुवेदी, रईस कौषर समेत दर्जनों ने तकरीर पेश की़ चादर पोशी के एक दिन 16 अप्रैल को रात्रि में जलसा व कव्वाली का आयेाजन किया जायेगा, जिसमें मुंबई के मशहुर कव्वाल राकेश द्विवेदी व बनारस की कव्वाला सना, वफा के बीच जोरदार मुकाबला होगा़ इसकी जानकारी संस्था के सचिव मो रासिद मलिक ने दी़