Advertisement
बालू की खाई में फंस बच्चे की मौत
सोन नद के फरहंगपुर घाट पर हुई घटना कोईलवर : चांदी थाना के फरहंगपुर सोन नद घाट पर नहाने के क्रम में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी़ प्राप्त सूचना के अनुसार सतुआनी के मौके पर स्थानीय महिला व बच्चे सोन नद में अपने परिवार के साथ स्नान करने गये थ़े स्नान करने […]
सोन नद के फरहंगपुर घाट पर हुई घटना
कोईलवर : चांदी थाना के फरहंगपुर सोन नद घाट पर नहाने के क्रम में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी़ प्राप्त सूचना के अनुसार सतुआनी के मौके पर स्थानीय महिला व बच्चे सोन नद में अपने परिवार के साथ स्नान करने गये थ़े
स्नान करने के क्रम में ही फरहंगपुर निवासी योगेंद्र राम का 12 वर्षीय पुत्र पिंटू अचानक बालू खुदायी से बने गहरे ढाब में जा फंसा व डूबने लगा़ स्नान कर रही महिलाओं ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण उसे बचा नहीं पायी, जिसके बाद पास खड़ी महिलाओं ने बच्चे को डूबते देख हल्ला करने लगी, जिससे सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे व स्थानीय लोगों की सहायता से डूबे बच्चे को निकाला गया़ आनन-फानन में बच्चे को आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़
मौत से पसरा सन्नाटा : रिंकू देवी अपने इकलौते बेटे को सतुआनी के मौके पर खो देगी, उसे यह पता नहीं था़ सुबह नास्ता कर ही वह सोन नद घाट स्नान करने गया था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था़ स्थानीय उत्क्रमित विद्यालय में छठी कक्षा में पढ़ रहे पिंटू स्कूल में आंबेडकर जयंती के छुट्टी होने पर अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गया था़
इकलौते बेटे की मौत की खबर पा पिता योगेंद राम व मां रिंकू दहाड़े मार रो रहे थे. वहीं छोटी बहन करिश्मा बेसुध पड़े भाई को निहारती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement