Advertisement
नियोजित शिक्षकों के बिहार बंद का माले आइसा व इनौस ने किया समर्थन
आरा : हड़ताली नियोजित शिक्षकों के बिहार बंद के समर्थन में भाकपा माले आइसा एवं इनौस ने जुलूस निकाला. बंद का माले आइसा और इनौस ने समर्थन किया है. बता दें की माले आइसा एवं इनौस के द्वारा नियोजित शिक्षकों के समर्थन में एकजुटता दिवस मनाया गया. शहर में एक जुलूस निकाल बंद को समर्थन […]
आरा : हड़ताली नियोजित शिक्षकों के बिहार बंद के समर्थन में भाकपा माले आइसा एवं इनौस ने जुलूस निकाला. बंद का माले आइसा और इनौस ने समर्थन किया है. बता दें की माले आइसा एवं इनौस के द्वारा नियोजित शिक्षकों के समर्थन में एकजुटता दिवस मनाया गया. शहर में एक जुलूस निकाल बंद को समर्थन देने का एलान किया गया.
यह जुलूस पार्टी कार्यालय से निकाला गया, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए स्टेशन पहुंच सभा में तब्दील हो गया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र हो या बिहार की सरकार दोनों ठेका मानदेय की नीति पर चल रही है.
इसके जरिये व नौजवानों को सम्मान जनक रोजगार के अधिकार से वंचित कर रही है. समान कार्य समान वेतन की मांग लोकतांत्रिक एवं न्यायोचित मांग है. सभा को क्यामुद्दीन, यदुनंदन चौधरी, गोपाल प्रसाद, सबीर, शिव प्रकाश रंजन, दिलराज प्रीतम, राजेंद्र यादव, बाल मुकुंद चौधरी आदि ने संबोधित किया.
वहीं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिला सचिव धर्म कुमार राम के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों से संपर्क स्थापित कर तालाबंदी व हड़ताल में डटे रहने की अपील की गयी. वहीं नियोजित शिक्षक महासंघ कोईलवर इकाई के आह्वान पर पांचवें दिन भी शिक्षक हड़ताल पर रहे.
पांचवें दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार एवं मंच संचालन धर्मेद्र कुमार ने किया. वहीं बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के राज्य कमेटी के निर्णय अनुसार सूबे के जिला मुख्यालयों पर नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के समर्थन में एक जुटता मार्च निकाला जायेगा. जिला सचिव उमेश कुमार सुमन ने कहा कि 16 अप्रैल को यह मार्च निकाला जायेगा. वहीं पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर लालू प्रसाद को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन सौंपने वालों में धर्मेंद्र कुमार, रमण कुमार, नीरज चौधरी, सुरेश कुमार आदि थे. वहीं नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा की जिला संयोजिका शैलजा सिंह ने कहा कि सरकार के दमन कारी फरमानों के विरुद्ध हड़ताली नियोजित शिक्षकों में आक्रोशि व्याप्त है. 17 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से समाहरणालय तक प्रदर्शन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement