10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटरसिटी एक्सप्रेस चलने से यात्री खुश

आरा : प्लेट फॉर्म संख्या तीन पर सज धज कर पहुंची पटना–भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को देख यात्रियों में काफी खुशी देखी गयी. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरुण कुमार, जीआरपी थाना इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद समेत रेलवे के कर्मचारी के अलावा शहर के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे. गौरतलब है कि भभुआ स्टेशन […]

आरा : प्लेट फॉर्म संख्या तीन पर सज धज कर पहुंची पटनाभभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को देख यात्रियों में काफी खुशी देखी गयी. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरुण कुमार, जीआरपी थाना इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद समेत रेलवे के कर्मचारी के अलावा शहर के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.

गौरतलब है कि भभुआ स्टेशन से चलने वाली 13250 भभुआपटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार एवं मुगलसराय डिवीजन के डीआरएम अनुपम कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उक्त ट्रेन कुदरा, सासाराम, नोखा, पीरो से चल कर जैसे ही आरा रेलवे स्टेशन पहुंची तो उक्त ट्रेन को देखने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ जुट गयी.

यात्रियों ने आरा, सासाराम वाया भभुआ रेलखंड पर नये ट्रेन के परिचालन के लिये लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार रेल मंत्री को बधाई दी है. स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि पटना जंकशन से चल कर 13249 पटनाभभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस दानापुर के बाद सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर आरा स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद उक्त ट्रेन डाउन लाइन में प्रतिदिन अपराहण 3 बजकर 5 मिनट पर आरा पहुंचेगी. उक्त ट्रेन के पहले दिन के गार्ड केके वर्मा एवं चालक एनएम मांझी थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel