10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर तरफ जश्न-ए-आजादी आज

* मुख्य समारोह स्थल रमना मैदान सज –धज कर है तैयार * रिहर्सल परेड व मुख्य समारोह स्थल का डीएम– एसपी ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण * तीन बजे फैंसी फुटबॉल मैच व संध्या 6 बजे से नागरी प्रचारिणी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आरा : स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां प्रशासन ने पूरी […]

* मुख्य समारोह स्थल रमना मैदान सजधज कर है तैयार

* रिहर्सल परेड मुख्य समारोह स्थल का डीएमएसपी ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण

* तीन बजे फैंसी फुटबॉल मैच संध्या 6 बजे से नागरी प्रचारिणी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम

आरा : स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है. प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया. रमना मैदान में मुख्य समारोह होगा, जहां जिले के प्रभारी मंत्री सह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. इसको लेकर मुख्य समारोह स्थल रमना मैदान रंगरोगन के साथ सजधज कर तैयार हो गया है.

मुख्य समारोह स्थल के चारों तरफ सुरक्षा कारणों से प्रशासन द्वारा बैरकेडिंग कराया गया है. मुख्य मंच के दायें और बायें साइड स्वतंत्रता सेनानियों, पत्रकारों तथा गण्यमान्य व्यक्तियों के लिए पंडाल लगाया गया है.

आयोजन की सफलता को लेक आज देर शाम तक सैफ,बीएमपी, डीएपी, महिला गृह रक्षक, एनसीसी द्वारा रिहर्सल किया गया. इसका निरीक्षण जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल और पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सैफ, बीएमपी, डीएपी, महिला गृह रक्षक तथा एनसीसी द्वारा मार्च पास्ट निकाला जायेगा.

वहीं पुलिस के सशस्त्र जवान राष्ट्रीय झंडे को सलामी देंगे. इसका नेतृत्व सार्जेट मेजर भृगुनाथ सिंह करेंगे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधि व्यवस्था पर मजिस्ट्रेट पुलिस बल पैनी नजर रखेंगे. इधर सरकारी कार्यालयों के साथसाथ गांवों और महादलित टोले में झंडोत्तोलन किया जायेगा.

जिला प्रशासन ने महादलित टोले में झंडोत्तोलन समारोह की व्यापक व्यवस्था की है. महादलित टोले में वृद्ध सम्मानित व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीन बजे अपराह्न् में फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. वहीं संध्या 6 बजे से नागरी प्रचारिणी सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel