10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में जड़ा ताला

आरा : इंटर के नामांकन में घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआइ से जुड़े छात्रों ने महाराजा कॉलेज परिसर में विशाल प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआइ के नेताओं एवं छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कॉलेज प्रशासन के द्वारा कोई वार्ता नहीं किये जाने से एनएसयूआइ […]

आरा : इंटर के नामांकन में घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआइ से जुड़े छात्रों ने महाराजा कॉलेज परिसर में विशाल प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआइ के नेताओं एवं छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कॉलेज प्रशासन के द्वारा कोई वार्ता नहीं किये जाने से एनएसयूआइ के कार्यकर्ता छात्र आक्रोशित हो गये और प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ दिया.

छात्रों का आरोप था कि इंटर के नामांकन में घोर अनियमितता बरती गयी है. कॉलेज प्रशासन द्वारा जो मेधा सूची जारी की गयी है, उसमें आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया है. विकलांग कोटे के लिए सूची में कोई आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गयी है.

* आवेदन पर कार्रवाई नहीं

एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि स्नातक पार्ट वन के अंक पत्र में जितनी भी त्रुटियां है, उसका निदान, छात्रों के लिए पूछताछ काउंटर की व्यवस्था करने, शिकायत पेटी बनाने, छात्राओं के लिए गर्ल्‍स कॉमन रूम प्रतिदिन खोलवाने सहित अन्य मांगों को लेकर दिये गये पूर्व में आवेदन पर भी अब तक कोई विचार नहीं किया गया है.

प्रदर्शन के दौरान प्राचार्य का पुतला भी फूंका गया. इस दौरान कुलपति डॉ श्रीराम सिंह भी किसी कारण से कॉलेज पहुंचे, जहां उन्हें भी छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि कॉलेज के द्वारा जो मेधा सूची बनी है, उसे संगठन ने निरस्त कर दिया है. सूची में चयनित छात्रों के अंक पत्र की वेबसाइट पर जांच नहीं की जाती तब तक इंटर के नामांकन को संगठन बाधित करने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि बुधवार से अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी.

* प्राचार्य से वार्ता

प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने एनएसयूआइ के नेताओं से वार्ता की. नेताओं ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तालाबंदी का कार्यक्रम जारी रहेगा. वार्ता के दौरान नेताओं ने पहले अंक पत्र का सत्यापन एवं उसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की. कार्यक्रम का संचालन कामेश्वर कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मो शारीक ने किया.

इस अवसर पर मो अली, मुकुल सिंह, रंजन कुमार, राजू यादव, शिवानंद पांडेय, राणा सिंह, श्रीधर तिवारी, आशुतोष ठाकुर, कृष्ण सिंह, सत्येंद्र कुमार, नवीनशंकर पाठक, रितेश कुमार, राजू राम, राहुल कुमार, दिपेश कुमार, प्रशांत नारायण, रंजय राय, सुमित कुमार, प्रेम कुमार पांडेय, रमेश यादव, जितेंद्र द्विवेदी, आलोक सिंह, आकाश सिंह, संतोष पांडेय आदि छात्र मौजूद थे.

* पार्ट थर्ड के लिए बनाये गये 34 परीक्षा केंद्र

स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा को लेकर केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है. परीक्षा को लेकर भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर में 34 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. परीक्षा छह अगस्त से शुरू होगी. इसमें लगभग 50 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. भोजपुर में एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, जेजे कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, टीएसआई महिला कॉलेज, अलहाफिज कॉलेज, पीएमजे कॉलेज, कुंवर सिंह कॉलेज केंद्र बनाये गये है.

वहीं बक्सर में डीके कॉलेज, सुमित्र महिला कॉलेज, एमभी कॉलेज, केएनएस कॉलेज, जन नायक कपरूरी ठाकुर लॉ कॉलेज, एलबीटी कॉलेज, पीसी कॉलेज वहीं भभुआ में एसभीपी कॉलेज, एसएस महिला कॉलेज, बीजी कॉलेज, वहीं रोहतास में एएस कॉलेज बिक्रमगंज, आटीएसएम कॉलेज बिक्रमगंज, पटेल कॉलेज, वीकेएस कॉलेज धारूपुर, जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑनसोन, महिला कॉलेज डेहरी ऑनसोन, जेजे कॉलेज, आरके एस कॉलेज डालमियानगर, एसपी जैन कॉलेज सासाराम, श्रीशंकर कॉलेज, रोहतास महिला कॉलेज, रोहतास लॉ कॉलेज, शेरशाह कॉलेज, एसएसटी कॉलेज सासाराम को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन कॉलेजों में स्नातक प्रतिष्ठा विषयों के परीक्षार्थी शामिल होगें.

जबकि डिग्री सामान्य विषय के छात्रों के लिए आरा में ऑल हाफिज कॉलेज, बक्सर में केएनएस कॉलेज, भभुआ में बीजी कॉलेज एवं सासाराम में रोहतास लॉ कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

* नियुक्ति स्वीपर पर और काम चपरासी का

वीर कुंवर सिंह विवि में संविदा पर नियुक्त स्वीपर अपना काम छोड़ कर चपरासी का काम कर रहे हैं. इस कारण विवि परिसर स्थित कई विभागों की सफाई नहीं हो पा रही है.

चार माह पूर्व स्वीपर पद पर संविदा के आधार पर सात लोगों की नियुक्ति की गयी थी. इसके बाद से इनसे साफसफाई का काम करा कर चपरासी का काम कराया जा रहा है. विवि परिसर स्थित भोजपुरी भवन के अर्थशास्त्र विभाग में स्वीपर के अभाव में पूरे साल शौचालय की सफाई नहीं हो पायी है.

विभागाध्यक्ष बाहर से पैसे देकर साफसफाई कराने पर विवश है, जबकि नियुक्त किये गये इन स्वीपरों को अलगअलग भवन की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इनमें से कुछ तो अपना कार्य कर रहे हैं, जबकि कई से चपरासी का कार्य लिया जा रहा है. इसका परिणाम है कि विवि के कई विभागों में गंदगी का अंबार लग गया है.

अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग की सफाई को लेकर कुलसचिव से लेकर कई अधिकारियों को पत्र भेजा गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि विभाग स्थित शौचालय की गंदगी से छात्र परेशान है.

* इंटरकेनामांकनमेंअनियमितताकाएनएसयूआइनेलगायाआरोप

* महाराजाकॉलेजपरिसरमेंछात्रोंनेकियाप्रदर्शन

* आजसेअनिश्चितकालीनतालाबंदीकीघोषणा

* कुलपतिकोभीआक्रोशकासामनाकरनापड़ा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel