23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेशन पुलिस छावनी में रहा तब्दील

* गुरुवार को हुई घटना से पुलिस अधिकारियों ने लिया सबक, बरती सावधानी * सीनियर कमांडेड ने लिया सुरक्षा का जायजा आरा : गुरुवार की हुई घटना से सबक लेते हुए रेल पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों ने यात्रियों को सुरक्षा देने तथा सरकारी संपत्ति की रक्षा को लेकर शुक्रवार को स्टेशन परिसर पर सैकड़ों […]

* गुरुवार को हुई घटना से पुलिस अधिकारियों ने लिया सबक, बरती सावधानी

* सीनियर कमांडेड ने लिया सुरक्षा का जायजा

आरा : गुरुवार की हुई घटना से सबक लेते हुए रेल पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों ने यात्रियों को सुरक्षा देने तथा सरकारी संपत्ति की रक्षा को लेकर शुक्रवार को स्टेशन परिसर पर सैकड़ों जवानों को तैनात रखा.

अहले सुबह से ही सीनियर कमांडेंड ने आरा रेलवे स्टेशन, परिसर, पश्चिमी गुमटी, रेलवे ट्रैक, कुलहड़िया रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. कई मामलों में सीनियर कमांडेंड नाराज दिखे, तो कई बिंदुओं पर विशेष दिशा निर्देश दिया. स्टेशन परिसर की सुरक्षा होते देख यात्री भी संतुष्ट दिखे. रेल परिचालन सुबह से ही सुचारू रूप से शुरू रहा. सभी ट्रेने अपने समयानुसार चली.

* सर! क्या इस बार भी हमारी ही गलती थी ?
।। आशुतोष
पांडेय ।।

गुरुवार को जैसे ही शाम 6:34 मिनट पर आरा रेलवे स्टेशन से जनसधारण एक्सप्रेस रफ्तार पकड़ने की कोशिश कर रही थी कि तभी पश्चिमी गुमटी के समीप ट्रेन के गेट पर सवार दो युवक रफ्तार से चकमा खाकर गिर पड़े. देखते ही देखते यात्रियों के साथ आसपास के लोग भी इक्ट्ठा होने लगे.

घटना की खबर सुन स्टेशन परिसर से दौड़ते हुए आरपीएसएफ के जवानों ने अभी घटना स्थल पर पहुंच मामले को समझ ही रहे थे कि पल भर में अचानक दर्जन भर लोगों ने रेल पुलिस को भद्दीभद्दी गालियां देना शुरू कर दी. इतने पर उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और घायलों की परवाह किये बिना ईंटपत्थर के साथ पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले से पल भर के लिए पुलिस सकते में गयी.

ईंट, पत्थर की चोट से दो जवान घायल हुए, तो अन्य ने अपनी जान जाते हुए देख फायरिंग शुरू कर दी. इतना तक तो ठीक था, लेकिन उदंड उपद्रवियों की हिम्मत और बढ़चढ़ कर बोली. भागने के क्रम में इधर से भी फायरिंग होने लगी. वो तो भला हो जिला पुलिस के कई थाने के अधिकारियों का जो स्टेशन पर पहुंचे तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हो सका. देर रात को जब घटना की पलपल सूचना ले रहे रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो वहां खड़े जवान पूछ बैठे कि सर क्या इस बार भी हमारा ही कसूर था?


* फ्रेंडली
होते देख गुस्साये यात्री

आरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के समीप ट्रेन से गिर कर दो युवक के जख्मी होने के बाद जैसे ही पुलिस वहां पहुंची कि यात्रियों ने सुरक्षा देने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. पुलिस द्वारा मित्रतापूर्ण व्यवहार होते देख भड़के स्थानीय लोग एवं यात्रियों ने पल भर में ऐसा कहर ढाया कि इसकी चपेट में पुलिस के अलावे कई ट्रेन भी गयी.

पुलिस के सब इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह जवान प्रियरंजन के साथ कई रेल आरक्षी ईंट, पत्थर से घायल हो गये. उपद्रवियों का गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ तो पटना से चल कर दिल्ली को जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को आरा तो कुलहड़िया स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर से हमला कर दिया.


* पैनल
ऑफिस ध्वस्त हो जाता तो..

अचानक मची अफरातफरी उपद्रवियों को उग्र होते देख स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार ने सूझबूझ से काम लेते हुए पैनल ऑफिस को बंद करा दिया. इस दौरान रेल पुलिस के जवानों ने वहां कड़ी सुरक्षा कर दी. अधिकारी तब तक सख्ते में रहे जब तक कि उपद्रवी शांत नहीं हो गये. एक अधिकारी ने बताया कि यदि पैनल ऑफिस जरा सा भी क्षतिग्रस्त हो जाता तो पलपल आरा रेलवे स्टेशन से निकलने वाली ट्रेने फिर पुराने ढर्रे परचलने लगती.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel