16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह चिह्न्ति, दो लुटेरों की पहचान का दावा

आरा : मण्णपुरम फाइनांस कंपनी (गोल्ड लोन) में मंगलवार को हुए तीन करोड़ के सोना तथा नकदी दो लाख 28 हजार रुपये के लूट के मामले को लेकर शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी उमा शंकर सुधांशु बुधवार को आरा पहुंचे, जहां मण्णपुरम फाइनांस कंपनी पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी ली. वहीं, मामले के खुलासे […]

आरा : मण्णपुरम फाइनांस कंपनी (गोल्ड लोन) में मंगलवार को हुए तीन करोड़ के सोना तथा नकदी दो लाख 28 हजार रुपये के लूट के मामले को लेकर शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी उमा शंकर सुधांशु बुधवार को आरा पहुंचे, जहां मण्णपुरम फाइनांस कंपनी पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी ली. वहीं, मामले के खुलासे को लेकर एसआइटी टीम का भी गठन करने का निर्देश दिया.

घटनास्थल का डीआइजी ने गहनता से निरीक्षण करने के बाद मामले के खुलासे को लेकर एसपी तथा एसडीपीओ को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हर हाल में लूटकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं अंतरराज्यीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लुटेरे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. लूट के मामले में सीसीटीवी से मिले साक्ष्य में छह अपराधियों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से दो की पहचान कर ली गयी है. अपराधी लूटपाट के दौरान सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क लेकर भाग गये थे, लेकिन एक डिस्क मौजूद होने के कारण घटना में शामिल सभी अपराधियों को चिह्न्ति कर लिया गया है, जबकि दो की पहचान भी कर ली गयी है. वहीं सूत्रों की मानें, तो इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया है. हालांकि पुलिस सुरक्षा कारणों के कारण पुलिस बताने में परहेज कर रही है.

दूसरे राज्यों के पुलिस से भी लिया जा रहा है मदद : मामले के उद्भेदन को लेकर घटना में शामिल गिरोह के सदस्यों को चिह्न्ति करने के लिए भोजपुर पुलिस दूसरे राज्यों की पुलिस से भी मदद ले रही है. हाल के दिनों में मध्य प्रदेश के भोपाल में मण्णापुरम फाइनांस कंपनी में लूट हुई थी. भोजपुर पुलिस इस मामले में भी भोपाल पुलिस से मदद ले रही है.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तसवीर : लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सीसी टीवी कैमरे का हार्ड डिस्क लेकर भाग गये थे, लेकिन एक और हार्ड डिस्क मौजूद होने से सभी की तसवीर कैमरे में कैद हो गयी है. वहीं कोलकाता से आयी आइटी की टीम द्वारा घंटों बाद सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की फोटो निकाली गयी.

एसआइटी टीम का हुआ गठन : शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी उमा शंकर सुधांशु के निर्देश पर मामले के उद्भेदन को लेकर एसआइटी टीम का ( स्पेशल इनवेस्टिंगेशन) गठन किया गया है, जिसमें नवादा थानाध्यक्ष कुमार धर्मेद्र, पवन कुमार सहित नगर थाना के एक दारोगा को रखा गया है.

430 लोगों के ही रखे गये थे गहने : मण्णापुरम फाइनांस कंपनी में 430 लोगों के ही सोना रख कर लोन दिया गया था. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि 626 लॉकर है लेकिन 430 लोगों के ही आभूषण रख कर लोन दिया गया था. सभी को अपराधियों ने लूट लिया है.

दूसरे दिन भी देर रात तक जमी रही एफएसएल की टीम : बुधवार की देर शाम तक एफएसएल की टीम कंपनी कार्यालय में जमी रही. एक-एक कर सभी जगहों का बारीकी से निरीक्षण कर 626 लॉकरों पर मौजूद फिंगर प्रिंटिंस का मुआयना किया. वहीं घटना स्थल से मिले कई समानों को जब्त कर फोरेसिंक जांच के लिए पटना ले गयी.

कंपनी के कई अधिकारी पहुंचे आरा : मण्णापुरम फाइनांस कंपनी केरल की है. इसकी सूचना मिलते ही कंपनी के कई अधिकारी बुधवार को जज कोठी मोड़ स्थित कंपनी कार्यालय में पहुंचे, जहां उनके द्वारा कंपनी में जमा सोने का आकलन किया जा रहा है.

लुटने से बच गया मेरा सोना : सुनील कुमार शर्मा को जैसे ही लूट की सूचना मिली उनके होश उड़ गये. हालांकि उनका सोना लुटने से बच गया. लोन के लिए सुनील कुमार मंगलवार को सोना गिरवी रखने गये थे, लेकिन बात नहीं बनने पर वे अपना सोना लेकर चले गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel