12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम की थकान से शहरवासी हुए परेशान

आरा : वैसे तो आरा जाम शहर के रूप में जाना जाने लगा है, पर सोमवार से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा के कारण जाम की समस्या नासूर बन गयी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जाम में फंसकर स्कूली बच्चे बिलबिला रहे हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा मैट्रिक परीक्षा के समय तक […]

आरा : वैसे तो आरा जाम शहर के रूप में जाना जाने लगा है, पर सोमवार से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा के कारण जाम की समस्या नासूर बन गयी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जाम में फंसकर स्कूली बच्चे बिलबिला रहे हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा मैट्रिक परीक्षा के समय तक सड़कों पर ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की गयी है. फिर भी कोई असर नहीं पड़ रहा है.

जाम से बदल रही है दिनचर्या : शहर में लगनेवाले जाम से लोगों की दिनचर्या बदल जा रही है. समय पर लोग अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. जाम के दौरान सड़कों पर बेतरतीब ढंग से गाड़ियां लगा दी जाती हैं. इससे लोगों को आगे बढ़ने में काफी कठिनाई होती है. हालात ऐसी हो जा रही है कि गाड़ियां टस-से-मस नहीं हो रही हैं. कई लोगों को कार्यालय पहुंचने में देर हो जा रही है. वहीं, छात्रों को विद्यालय पहुंचने में देर हो रही है. इतना ही नहीं बाजार जानेवालों को भी काफी परेशानी हो रही है.
अप्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिस से नहीं हो रहा नियंत्रण : मैट्रिक परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक की नयी व्यवस्था लागू की है. इसमें कई सड़कों पर वन वे व्यवस्था लागू की गयी है, पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है. अप्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिस से नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. होमगार्ड के जवान कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था में लगाये गये जवानों को ट्रैफिक पुलिस की वर्दी भी नहीं दी जा रही है. इस कारण उनकी पहचान नहीं बन पा रही है.
एक से 1.30 घंटे तक रहता है जाम : मैट्रिक परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में जाने व परीक्षा केंद्र से निकलने के समय जाम की स्थिति बन जा रही है. वहीं, विद्यालयों के बसों के पहुंचने से स्थिति दाद में खाज की तरह हो जा रही है. परीक्षा के दो सीटिंग के कारण चार बार जाम की स्थिति बन रही है. हर बार एक से डेढ़ घंटे तक जाम में लोग फंसे रह रहे हैं.
इन सड़कों पर लगा रहा महाजाम : नगर के जेल रोड, चित्र टोली रोड, बिचली रोड, महादेवा, स्टेशन रोड, नवादा, महावीर टोला, डीटी रोड, मौलाबाग, पकड़ी चौक, पकड़ी-गैस एजेंसी रोड, चौधरीयाना, कतीरा, बाजार समिति, ओवर ब्रिज के पास, ब्रह्मर्षि कॉलेज सहित महाजाम की स्थिति बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें