आरा : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के फरहदा गांव में हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक मैट्रिक की परीक्षार्थी जख्मी हो गयी. घटना सोमवार को उस समय हुई जब छात्रा आरा से परीक्षा देकर अपने घर पहुंची और वह छत पर गयी. इसी दौरान लटक रहे तार की चपेट में आ गयी और वह बुरी तरह से झुलस गयी.
घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जख्मी छात्रा की पहचान रीमा कुमारी के रूप में की गयी, जो फरहदा गांव निवासी वीरेंद्र यादव की पुत्री है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छात्रा गजियापुर हाइस्कूल की परीक्षार्थी थी, जिसका सेंटर आरा के पकड़ी स्थित साटेल हाइस्कूल में थी. परिजनों ने बताया कि वह परीक्षा देकर घर पहुंची और छत पर चढ़ने के दौरान 33 हजार हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आ गयी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी. छात्रा की हालत गंभीर बतायी जाती है.
