उदवंतनगर : गुरुवार की सुबह सात बजे थाना क्षेत्र के बेलाऊर बंगला के समीप जमुआव रोड से आ रहे एक बाइक सवार राहगीर को पिस्तौल के बल पर रोककर बदमाशों ने नकद, मोबाइल व बाइक छीन ली.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेलाऊर बंगला के समीप बाइक सवार सड़क लुटेरों ने जमुआंव रोड की ओर से आ रहे संदेश थाना क्षेत्र के नसरथपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सुधीर कुमार को रोका.
नहीं रुकने पर बदमाशों ने पीछा कर पिस्तौल के बल पर पैशन प्रो गाड़ी बाइक को रोका और दस हजार रुपये नकद, मोबाइल तथा बाइक छीन तेतरिया की ओर भागे. राहगीर द्वारा सूझबूझ से काम लेते हुए उसने अपने संबंधित को फोन किया तथा पुलिस को सूचना दी.
