17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी की देशभक्ति देती रहेगी प्रेरणा

जगदीशपुर : नगर के पंडा टोली स्थित आर्यावर्त क्लासेज के परिसर में भारत जन्मभूमि जन जागरण मंडल के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123 वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष अमन इंडियन ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर की. संचालन सोनू गुप्ता […]

जगदीशपुर : नगर के पंडा टोली स्थित आर्यावर्त क्लासेज के परिसर में भारत जन्मभूमि जन जागरण मंडल के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123 वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष अमन इंडियन ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर की.

संचालन सोनू गुप्ता ने किया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस का नारा- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, हमें संदेश देता है कि अपने देश की आन-बान और शान के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देना चाहिए.
उन्हीं की त्याग और बलिदान की देन है कि आज हम सभी को आजादी मिली है. ऐसे महान देशभक्त के त्याग और बलिदान को हम सभी देशवासियों को कभी नहीं भूलना चाहिए. वे हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से एक हैं.
उनके कहने पर लाखों भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े थे और अपना सब कुछ बलिदान किया. उनकी वीरता और देशभक्ति हमें प्रेरणा देती रहेगी. आज के वर्तमान केंद्र सरकार की देन है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर अंडमान निकोबार दीप समूह का नाम किया गया, जिसे उन्होंने जापान से आजाद कराया था.
कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, देश के शहीद जवान अमर रहे, वंदे मातरम्, भारत माता की जय के नारे लगाये गये. इस मौके पर मुकेश चौबे, रामाशंकर चौधरी, विष्णुशंकर मिश्रा, राजेश कुमार चौधरी, सुधीर चौरसिया, विशाल सोनी, विकास शर्मा, ऋतिक रोशन, नीरज पांडे, बालेश्वर सिंह, सोनू कुशवाहा, गौतम सोनी, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें