17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ दर्जन लोगों को िमला सर्जन सम्मान

आरा : नेशनल साइंटिफिक रिसर्च एंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट की नौवीं वर्षगांठ मंगलवार को बड़ी मठिया स्थित उसके कार्यालय में धूमधाम से मनायी गयी. जिसमें एक कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. गैलरी में राज्य पुरस्कार प्राप्त सरिता शर्मा (वरिष्ठ हस्तशिल्पी, कशीदा व एप्लिक) सहित कशीदा व एप्लिक में ही बेहतरीन काम कर रही […]

आरा : नेशनल साइंटिफिक रिसर्च एंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट की नौवीं वर्षगांठ मंगलवार को बड़ी मठिया स्थित उसके कार्यालय में धूमधाम से मनायी गयी. जिसमें एक कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. गैलरी में राज्य पुरस्कार प्राप्त सरिता शर्मा (वरिष्ठ हस्तशिल्पी, कशीदा व एप्लिक) सहित कशीदा व एप्लिक में ही बेहतरीन काम कर रही युवा हस्तशिल्पी विभूति कुमारी व अंजुम आरा ने अपने वर्क को गैलरी में लगाया.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गंगा यात्री निलय उपाध्याय व बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनीता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर शहर के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को उनके अपने क्षेत्र में लगातार बेहतर काम कर मुकाम बनाने वालों को ट्रस्ट ने सर्जन-सम्मान से सम्मानित किया. बतौर अतिथि गंगा यात्री निलय उपाध्याय ने लगभग नौ हजार महिलाओं को कला के माध्यम से स्वावलंबी बनाने वाली ट्रस्ट और इसके संस्थापक अध्यक्ष श्याम कुमार की सराहना की.
भोजपुर व बक्सर की बाल कल्याण पदाधिकारी डॉ सुनीता सिंह ने कहा कि कला के संवर्धन करने में विगत नौ वर्षों में जो काम इस ट्रस्ट ने किया है, उसका परिणाम आज कला गैलरी में देखने को मिल रहा है. ट्रस्ट के चेयरमैन श्याम कुमार ने कार्यक्रम का संचालन व आगत अतिथियों को धन्यवाद दिया.
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा अब तक लगभग लगभग 9000 लोगों को एप्लिक वर्क, कशीदाकारी, ब्यूटीशियन और पेंटिंग की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. अंत में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले विभूतियों, पत्रकारों, साहित्यकारों, समाजसेवियों को सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें