सरैंया : बड़हरा प्रखंड अंतर्गत बभनगावा गांव स्थित रामेश्वर बाबा स्टेडियम में मानव शृंखला की सफलता के लिए प्रखंड प्रशासन एकादश एवं एकादश पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मैत्री क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया.
उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने किया. प्रखंड प्रशासन की टीम पहले टॉस कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में मात्र 80 रन बनाये. कप्तान बीडीओ सुशील कुमार ने मात्र छह रनों का योगदान दिया, जबकि पंचायत प्रतिनिधि की ओर से कप्तानी कर रहे पश्चिमी गुंडी की मुखिया के पति सिद्धार्थ प्रियदर्शी उर्फ अंशु उपाध्याय ने तीन विकेट लिये.
इसके बाद जनप्रतिनिधियों की टीम ने 13 ओवर में प्रखंड प्रशासन को हराकर कप पर कब्जा कर लिया. एंपायर की भूमिका पीयूष मणि उपाध्याय एवं अजय पाठक ने निभायी. हिंदी में कमेंटरी मो फिजु एवं अंग्रेजी में प्रो विनय शंकर उपाध्याय ने की. इस अवसर पर सीओ आलोक दिव्या, कृष्णगढ़ थानाप्रभारी सुरेश सिंह, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष छोटक उपाध्याय आदि उपस्थित थे.
