आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विद्वत परिषद की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई, जिसमें कई कॉलेजों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने तथा कई कॉलेजों से प्राप्त बीसीए, बीबीए आदि पाठ्यक्रमों में सीट वृद्धि के प्रस्ताव पर भी अनुशंसा की मुहर लगायी गयी. विद्वत परिषद की बैठक में एसपी जैन कॉलेज सासाराम में बीसीए पाठ्यक्रम में 60-120 सीट करने से संबंधी प्रस्ताव पर अनुशंसा की मुहर लगायी गयी.
Advertisement
एसपी जैन कॉलेज सासाराम में बीसीए की 60 सीटें बढ़ाने की की गयी अनुशंसा
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विद्वत परिषद की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई, जिसमें कई कॉलेजों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने तथा कई कॉलेजों से प्राप्त बीसीए, बीबीए आदि पाठ्यक्रमों में सीट वृद्धि के प्रस्ताव पर भी अनुशंसा की मुहर लगायी गयी. विद्वत परिषद की बैठक में एसपी जैन कॉलेज सासाराम में […]
वहीं, रोहतास महिला कॉलेज में बीसीए, बीबीए पाठ्यक्रम में 60 सीट स्वीकृति के साथ शुरू करने संबंधी प्रस्ताव पर भी मुहर लगायी गयी. जगजीवन कॉलेज में भी 60-60 सीटों पर स्वीकृति देते हुए बीसीए, बीबीए के पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुशंसा की गयी है.
जबकि एसपी जैन कॉलेज सासाराम में बीबीए पाठ्यक्रम में 60 सीट पर स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही विद्वत परिषद के निर्धारित एजेंडाें पर विचार करते हुए सर्व सम्मति सभी प्रस्तावों को स्वीकृति देते हुए सरकार से अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विवि के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement