आरा (भोजपुर) : जेल में सोमवार की सुबह कोर्ट बमकांड के आरोपित प्रमोद सिंह की मौत हो गयी. सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी प्रमोद सिंह कोर्ट बम ब्लास्ट तथा हत्या के मामले में सजा काट रहा था़ वहीं, घटना के बाद लगभग पांच घंटे तक सदर अस्पताल में शव पड़ा रहा.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए डीएम व एसपी को बुलाने तथा जेल प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए. परिजन मौत का कारण और मौत कब हुई कि सूचना लिखित में मांग रहे थे. इससे जेल प्रशासन ने इन्कार कर दिया.
इसके बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शिवगंज के समीप सड़क जाम कर दी. सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटा़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हालांकि, परिजनों का कहना है कि प्रमोद सिंह की तबीयत रात में ही बिगड़ गयी थी और जेल प्रशासन द्वारा इलाज समय से नहीं कराया गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी.