20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौत के मामले में पांच पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

आरा/कोइलवर : जिला के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था. जिसे परिजन हत्या की बात कहकर पांच लोगों पर नामजद पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह घटना है या दुर्घटना इस पेच में पुलिस फंस गयी है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम […]

आरा/कोइलवर : जिला के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था. जिसे परिजन हत्या की बात कहकर पांच लोगों पर नामजद पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह घटना है या दुर्घटना इस पेच में पुलिस फंस गयी है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रथम दृष्टया पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है. घटना बुधवार की है. घटना को लेकर लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर से पूजा कर लौटने के दौरान ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की मौत हुई थी. साथ ही बताया कि ट्रैक्टर मुन्ना बिंद चला रहा था. जिस पर अन्य लोग भी सवार थे. बांध के रास्ते आ रहे ट्रैक्टर गड्ढे में पर हिचकोले खाने लगा.
इसी बीच जितेंद्र अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिर गया और ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद डर से ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग भाग निकले. जानकारी के अनुसार बुधवार को फुहा-राजापुर बांध पर एक युवक के शव को ग्रामीणों ने देखा. मृतक की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया निवासी राजबहादुर राय का 40 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राय के रूप में हुई.
घटना कि सूचना के बाद कोईलवर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को शव सौंपा दिया. घटना के एक दिन बाद गुरुवार को परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए राजापुर गांव के समीप शव को सड़क पर रख आरा-छपरा हाइवे को जाम कर दिया. जहां परिजन जितेंद्र हत्या की बात कह दोषियों को गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मृतक के पिता राजबहादुर राय ने बताया कि बुधवार दोपहर जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था.
जो बांध के रास्ते राजापुर की ओर निकल गये. जिसके दो घंटे बाद सूचना मिली कि उनके इकलौते पुत्र का शव राजापुर-फुहा बांध पर पड़ा है. घटना के उपरांत सभी बांध कि ओर दौड़ पड़े. जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम : गुरुवार की सुबह आठ बजे मृतक के परिजनों ने राजापुर गांव के समीप आरा-छपरा हाइवे पर शव रख सड़क जाम कर दिया. और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाया.
जांच कर दोषियों को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया. इस मामले में मृतक के पिता राजबहादुर राय ने कोईलवर थाने में राजापुर निवासी पांच पर नामजद मामला दर्ज कराया है. कोईलवर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पायेगा.
पिता ने लगाया हत्या का आरोप, बुझ गया घर का चिराग
मृतक के पिता ने कहा कि उसके पुत्र की हत्या कर अफवाह फैला दिया गया कि ट्रैक्टर से गिरने से उसकी मौत हुई है. जब ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. जबकि उसके घर में कोई नया ट्रैक्टर खरीदा ही नहीं गया है.
इधर जितेंद्र की मौत के बाद मां शांति देवी व पिता राजबहादुर राय इकलौते पुत्र की मौत के बाद गहरे सदमे में हैं. पत्नी सुनीता देवी का भी रोते-रोते बुरा हाल है. बहन रीता देवी, गीता देवी व संगीता देवी को इकलौते भाई के असमय मौत के बाद रो-रो बुरा हाल है. बताया जाता है कि जितेंद्र इकलौता था. सदा के लिए घर का चिराग बुझ गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel