आरा : सोनू कुरैशी हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपितों के विरुद्ध नगर थाना पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया है. कोर्ट का आदेश मिलते ही तीनों के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. कोर्ट द्वारा तीनों के विरुद्ध इश्तेहार का तामिला कर दिया गया है. इधर कुर्की जब्ती की कार्रवाई को लेकर पुलिस तैयारी में जुट गयी है.
वहीं, फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी जारी है. बता दें कि लगभग 20 दिन पहले नगर थाना क्षेत्र के रमगढ़िया के समीप जेल में बंद खुर्शीद कुरैशी के भाई सोनू कुरैशी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
इस मामले में सोनू कुरैशी के भाई मो अब्दुला कुरैशी के बयान पर मो सुहैल, मो सुहैब, आमीर, बबलू सहित तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो सुहैब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, घटना के बाद से फरार चल रहे मो सुहैल,आमीर और बब्लु के खिलाफ नगर थाना पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया था, जिसके बाद कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट तथा इश्तेहार का आदेश भी दिया था. नगर थाना पुलिस तीनों आरोपितों के घर इश्तेहार चिपका चुकी है. अब कुर्की जब्ती की तैयारी चल रही है.
