आरा : जिले के सभी सड़कों पर सोमवार को महाजाम का नजारा देखते बन रहा था. सड़कों पर लगे महाजाम में जहां सरकारी कर्मी और निजी विद्यालय के बच्चे फंसे रहे. वहीं, जाम में कई अंचल व प्रखंड के बीडीओ और सीओ भी जाम में फंसे रहे. यही नहीं महाजाम में फंसे आम आदमी और मरीज जाम से बाहर निकलने के लिए घंटों मशक्कत करते दिखे.
Advertisement
सड़कों पर लगे महाजाम में फंसे निजी विद्यालयों के बच्चे
आरा : जिले के सभी सड़कों पर सोमवार को महाजाम का नजारा देखते बन रहा था. सड़कों पर लगे महाजाम में जहां सरकारी कर्मी और निजी विद्यालय के बच्चे फंसे रहे. वहीं, जाम में कई अंचल व प्रखंड के बीडीओ और सीओ भी जाम में फंसे रहे. यही नहीं महाजाम में फंसे आम आदमी और […]
वहीं, कई निजी विद्यालयों के बच्चे समय से विद्यालय नहीं पहुंच पाये. विद्यालय से घर पहुंचने के लिए भी जाम छूटने का बस में बैठे बच्चे इंतजार करते दिखे. बावजूद इसके जिला प्रशासन के अधिकारियों पर महाजाम को लेकर कोई जूं नहीं रेंग रहा है. यही कारण है कि प्रत्येक दिन सड़कों पर महाजाम का नजारा सुबह से रात आठ बजे तक देखने को मिल रहा है.
बता दें कि जिले में प्रशासन के सामने आरा- मोहनिया एनएच 30 सड़क, आरा- सहार सड़क, आरा- सासाराम मुख्य सड़क तथा आरा-कोइलवर, आरा- संदेश सड़क सहित सभी सड़कों पर बालू लदे ओवर लोडिंग ट्रकों व ट्रैक्टरों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है, जिसके कारण प्रत्येक दिन जाम लगना नियति बन गया है. साथ ही सभी सड़क पर किनारे खड़े बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों से पानी टपकता है, जिसके कारण सड़क के निचले भाग और साइडवाले हिस्से कीचड़ में तब्दील हो गये हैं.
जबकि जिला प्रशासन और सरकार से जिले में यातायात डीएसपी की भी तैनाती की गयी है, लेकिन उक्त अधिकारी भी अपने दायित्व का सिर्फ कागजी खानापूर्ति पूरा कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. इसके कारण प्रतिदिन आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर तेतरिया से कसाप बाजार तक महाजाम लग रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement