आरा : सुबह में सूर्य की किरणों में जिलेवासियों ने आंखें खोली, तो ठंड से थोड़ी राहत की सांस ली. कई दिनों से बादल से परेशान लोगों ने धूप होते ही आनंद का अनुभव किया, लेकिन लोगों की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह पायी. लगभग 10 बजे के बाद से बादलों ने आसमान पर डेरा जमाना शुरू कर दिया और देखते-ही-देखते सूर्यदेव बादलों के बीच ओझल हो गये.
ठंड की सिहरन शरीर को चीर गया. लोग रजाई हटाने से कतराते रहे. स्कूली बच्चे ना-नुकुर के बाद भी तैयार होकर घर से निकले तो जरूर, लेकिन उनकी हालत काफी खराब रही. मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, आर्द्रता 68 प्रतिशत रही. सुबह से ही 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है.
ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. जगह-जगह निजी स्तर से अलाव जलाकर लोग उसका आनंद लेते देखे गये. चौक-चौराहे पर दुकानदारों ने आग का प्रबंध किया था. इन जगहों पर राहगीर व मजदूर वर्ग के लोग अलाव तापते नजर आये.
सुबह में धूप से लोगों ने ली राहत की सांस, बच्चों और बुजुर्गों को हो रही सबसे ज्यादा परेशानी
शीतलहर से ट्रेन और बसों के यात्री हो रहे हलकान
आरा. मंगलवार को शीतलहर के चलते एकाएक पारा लुढ़का, तो लोग घरों में कैद हो गये. कड़ाके की ठंड और तेज सर्द पछुआ हवाओं ने सबको झकझोर कर रख दिया है. सबसे ज्यादा समस्या उन परिवार को हो रही है, जो घरों से निकल सफर कर रहे हैं. ट्रेन हो या बस, यात्रियों को ठंड ने बड़ी मुसीबत में डाल दिया है. मंगलवार को यात्रा कर रहे यात्री ठंड से बेहाल नजर आये.
पशु-पक्षी समेत आम जनजीवन ठंड से प्रभावित है. कोहरे के कारण ट्रेन और बसों की रफ्तार अपने-आप धीमी हो जा रही है. उसमें यात्रा करनेवाले यात्रियों को गंतव्य स्टेशन पहुंचने में कई घंटे अधिक समय लग जा रहे हैं. आरा सरकारी रोडवेज बस डिपो में, अधिकतर बसें डिपो में खड़ी दिखीं, जो सड़क पर थीं, उन में यात्री ठिठुरते नजर आये. कुछ यात्री परिसर में कंबल में लिपटे फर्श पर बैठ ठंड से बचाव करते दिखे.
सुबह में लोगों ने लिया धूप का मजा
सुबह धूप खिलते ही लोग अपने छतों पर पहुंच गये. इस दौरान सभी लोगों ने धूप का जमकर लुत्फ उठाया, पर थोड़ी देर बाद ही उनकी खुशी गायब हो गयी और तेज पछुआ हवा चलने से बादलों का बसेरा आसमान पर हो गया. सोमवार से ही पछुआ हवा की शुरुआत हो गयी थी. रात्रि में तथा मंगलवार सुबह से ही पछुआ हवा की रफ्तार तेज होने से वातावरण में काफी कनकनी बढ़ गयी. तापमान में आयी गिरावट से रोज कमाने खानेवालों की परेशानी बढ़ गयी है. शाम होते ही नगर की सड़कें सुनसान हो गयीं. दुकानों के शटर सात बजते-बजते गिर गये.
आगामी एक सप्ताह के तापमान पर एक नजर
दिन अधिकतमन्यूनतम
मंगलवार 2110
बुधवार 2109
गुरुवार 2209
शुक्रवार 2111
शनिवार 2212
रविवार 2313
सोमवार 2214
बोले अंचलाधिकारी
अभी तक सरकार की तरफ से अलाव की कोई सूचना नहीं दी गयी है. न ही इस संबंध में कोई राशि दी गयी है. निर्देश आने और राशि मिलने के बाद ही अलाव की व्यवस्था की जायेगी.
कमल कुमार, अंचलाधिकारी, सदर आरा
