आरा : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मंगलवार को गोपाली चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया. इसके उपरांत एक सभा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता मो सारिक ने की. मो सारिक ने कहा कि जामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय में गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर शांतिपूर्ण मार्च कर रहे निहत्थे छात्रों पर लाठीचार्ज किया. उनका मंसूबा गुजरात की तरह पूरे देश को जलाने की है, जिसे हम पूरा नहीं होने देंगे. सभी दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा चलना चाहिए.
सभा को जाप के जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार, जाप छात्र परिषद विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, बिहार प्रदेश युवा कॉग्रेस के महासचिव अभिषेक द्विवेदी ने संबोधित किया. पुतला दहन में कार्यक्रम में हाशिम अख्तर, मो आजाद, कामरान हुसैन, चांद, शाहरुख असीम, आज़म, लाडला, अमर,मुज़मील रहमान, आदिल, सद्दाम हुसैन, फ़िरोज़, आदिल राशिद, मिस्टर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
