आरा : नगर थाना क्षेत्र के विंदटोली मुहल्ले में मजदूरी को लेकर हुई मारपीट में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. इलाज के लिए लाये जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में परिजनों ने हत्या का मुकदमा नगर थाने में दर्ज कराया, जिसमें मुहल्ले के ही संतोष बिंद को आरोपित बनाया गया है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. बता दें कि रविवार की रात पलदारी के मजदूरी को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने बिंदटोली निवासी रघुपति बिंद के बेटे प्रेमनाथ बिंद उर्फ चारु बिंद को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद परिजन शव को लेकर चले गये. बाद में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम देर रात सदर अस्पताल में करायी. इसको लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बाद में परिजनों द्वारा नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
