21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC NDA CDS Exam 2026: यूपीएससी एनडीए और सीडीएस एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, सेना में 845 पदों पर होंगी भर्तियां

UPSC NDA CDS Exam 2026: सेना में ऑफिसर रैंक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. यूपीएससी की तरफ से नेशनल डिफेंस एकेडमी (UPSC NDA) और कंबाइंड डिफेंस सर्विस (UPSC CDS) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन परीक्षाओं के माध्यम से सेना में कुल 845 पदों पर भर्तियां होंगी.

UPSC NDA CDS Exam 2026: सेना में ऑफिसर रैंक पर भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. UPSC ने नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी NDA और कंबाइंड डिफेंस सर्विस यानी CDS परीक्षा 2026 के लिए (UPSC NDA and CDS Exam 2026) आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार कुल 845 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसलिए अगर आप डिफेंस सर्विस में जाना चाहते हैं तो यही सही समय है आवेदन करने का.

इसमें आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने यूपीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक NDA परीक्षा के जरिए कुल 394 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें आर्मी, नेवी और एयरफोर्स विंग शामिल हैं. वहीं CDS परीक्षा के माध्यम से कुल 451 पदों पर नियुक्तियां होंगी. इन दोनों परीक्षाओं के जरिए युवाओं को भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में अफसर रैंक का मौका मिलता है.

UPSC NDA CDS Exam 2026 Application: ऐसे करें आवेदन

  • इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले upsconline.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर NDA या CDS 2026 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और अपनी बेसिक जानकारी भरें.
  • लॉगइन करके आवेदन फॉर्म पूरा भरें.
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट निकाल लें.

UPSC NDA 1 Exam 2026 Notification यहां डायरेक्ट चेक करें.

UPSC CDS Exam 2026 Notification यहां चेक करें.

UPSC NDA 1 Exam के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

NDA परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. लेकिन अगर आप एयरफोर्स या नेवी में जाना चाहते हैं तो 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.

UPSC CDS परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा 20 साल से ज्यादा और 24 साल से कम रखी गई है. इससे अधिक या कम उम्र के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे.

UPSC NDA and CDS के लिए महत्वपूर्ण तारीखें

NDA और CDS दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन 10 दिसंबर 2025 से शुरू हो गए हैं. उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए 30 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है. चूंकि आवेदन विंडो छोटी है, इसलिए आखिरी दिन का इंतजार करना ठीक नहीं होगा. UPSC NDA और CDS परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2026 में किया जाएगा. परीक्षा की डेट और सिटी की जानकारी एडमिट कार्ड में जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: आरआरबी एनटीपीसी सिटी स्लिप जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel