आरा : पीरो प्रखंड के सुदूरवर्ती एयार गांव में दूल्हा-दुल्हन सड़क मार्ग के बजाय जब हेलीकाॅप्टर से पहुंचे, तो उनकी एक झलक पाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थिति यह थी कि वहां जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
बता दें कि एयार गांव निवासी इंद्रमणि सिंह के इंजीनियर पुत्र रवि रंजन की शादी मंगलवार को सोनपुर की रहनेवाले रवींद्र सिंह की बेटी प्रीति के साथ पटना के एक बड़े होटल में संपन्न हुई. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को पैतृक गांव एयार आना था. पटना से एयार पहुंचने के रास्ते में ट्रैफिक जाम की समस्या से वाकिफ दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने हेलीकाॅप्टर से गांव पहुंचे. गांव के लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ हेलीकाॅप्टर देखने के लिए जमा हो गये.
