आरा/मुजफ्फरपुर : आरा पर्यवेक्षण गृह से तेल व्यवसायी छोटन चौधरी हत्याकांड का आरोपित विधि विरुद्ध किशोर पलायन कर गया है. उसके पलायन की सूचना के बाद आरा व मुजफ्फरपुर सहित तीन जिलों की पुलिस हरकत में आ गयी है. पलायित किशोर के तलाश में आरा,मुजफ्फरपुर और वैशाली पुलिस कई जगहों पर अपना दबिश बना चुकी है. सोमवार की देर शाम तक पुलिस नहीं नहीं ढूंढ़ पायी है.
गृह रक्षक की लापरवाही से किया पलायन : आरोपित इधर कुछ दिनों से अन्य किशोरों के तरह गृह माता व गृह रक्षक के साथ गृह के मुख्य भवन के छत पर कपड़ा सुखाने जाया करता था. अन्य दिनों की तरह रविवार की सुबह करीब 7:45 में वह छत पर गया और गृह रक्षक को चकमा देकर छत से कूद पलायन कर गया. सूचना मिलने पर आरा पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक ने अपने स्तर पर खोजबीन किया.
स्थानीय ग्रामीणों से एक किशोर को घायलावस्था में गृह के दक्षिण दिशा में तेजी से भागते हुए जाने की जानकारी दी. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो आरा नगर पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी. साथ ही मुजफ्फरपुर पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया.
तीन जिलों में हो रही तलाश : पलायित किशोर के खोज तीन जिले आरा, मुजफ्फरपुर और वैशाली की पुलिस कर रही है. जख्मी अवस्था में उसके आरा से बाहर फरार नहीं होने का अनुमान लगाते हुए वहां की पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार खोजबीन कर रही है. वहीं पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरों से भी उसके संभावित ठिकानों की जानकारी जुटायी जा रही है. पलायित किशोर का घर मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना अंतर्गत एक गांव में है.
