सहार : प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव संपन्न कराया गया, जिसमें लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों की प्रयोग किया. मतदान के दौरान पुरुष की तुलना में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि सहार प्रखंड में 11 पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के लिए मतदान के कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से शुरू किया गया. मतदान के दौरान बरुही सात नंबर बूथ पर सबसे ज्यादा 76 प्रतिशत मतदान किया गया.
Advertisement
बरूहीं मतदान केंद्र पर हुआ सबसे अधिक 76% मतदान
सहार : प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव संपन्न कराया गया, जिसमें लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों की प्रयोग किया. मतदान के दौरान पुरुष की तुलना में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि सहार प्रखंड में 11 पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के लिए मतदान […]
वहीं, सबसे कम 43 प्रतिशत मतदान खडांव छह नंबर बूथ पर किया गया. मतदान के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. गुलजारपुर पंचायत में पूर्व जिप सदस्य मीना कुमारी भी मतदान करने के लिए कतार में दिखाई दीं.
वहीं, मतदान के दौरान गुलजारपुर एवं बरुहीं में मतदाताओं के नाम में त्रुटि होने के कारण कुछ मतदाताओं को वोट देने की सुविधा प्राप्त नहीं हो सकी. चुनाव के आरओ सह बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि सहार प्रखंड में पैक्स चुनाव के दौरान लगभग 58 प्रतिशत मतदान कराया गया है. मतगणना के कार्य मंगलवार की सुबह आठ बजे से व्यापार मंडल के गोदाम में शुरू किया जायेगा. मतगणना के लिए 11 टेबुलों की व्यवस्था की गयी है
एक-दो मतदान केंद्रों पर हल्की नोकझोंक के साथ चुनाव शांतिपूर्ण
संदेश : प्रखंड अंतर्गत पैक्स चुनाव एक दो जगह को छोड़कर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन एवं प्लीज टीम पूरी तरह से से दिन भर चौकस दिखी.
पक्ष के लिए मतदान लगभग 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर स्ट्रेटिक, जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट के आलावे महिला एवं पुलिस बलों को हर बूथ पर तैनाती की गयी थी, जहां मतदाताओं ने भयमुक्त होकर अपना मताधिकार का प्रयोग किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत ग्यारह पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए पंचायत गोदाम, विद्यालय भवन एवं पंचायत सरकार भवन में मतदान केंद्र बनाया गया था.
पंचायत बागा, रामासाध में दो पक्षों में कुछ कहासुनी के बाद कुछ देर के लिए मतदान बंद हो गया था, जिसके बाद बीडीओ विंदु कुमार थानाध्यक्ष सुदेह कुमार अजीमाबाद थानाध्यक्ष काफी संख्या में बल के साथ पहुंचकर शाम तक मतदाताओं को कतारबद्ध कराकर मतदान करवाया.
वहीं, एएसपी अभियान नितिन कुमार भी संदेश के संदेश, फुलाड़ी सहित कई मतदान केंद्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया एवं मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. मतदान के संबंध में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विंदु कुमार ने बताया कि प्रखंड में पैक्स चुनाव एक दो पंचायत में आपसी नोकझोंक के साथ पूरी तरह से शांति पूर्ण तरीका से लगभग 62 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.
वैसे पंचायत बागा में अध्यक्ष पद के लिए तीन, पंचायत डीहरा में दो, कोरी में दो, संदेश में सात, खंडोल में तीन, रामासाध में चार, अखगांव में तीन, अहपुरा में दो, पांडुरा में दो, चिल्होस में चार, एवं पंचायत जामुआंव में 38 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement