आरा : नगर थाने के रामगढ़िया के समीप हुई खुर्शीद कुरैशी के छोटे भाई सोनू कुरैशी की हत्या के मामले में कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट का नगर पुलिस ने तामीला किया. वारंट तामीला के बाद पुलिस इश्तेहार की तैयारी में जुट गयी है. मो सुहैल, आमीर और बब्लू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. हालांकि घटना के चार दिन के बाद भी पुलिस कोई ट्रेस हाथ नहीं लगा रहे हैं. इसको लेकर जिले के बाहर तथा पटना में भी छापेमारी की गयी. इधर कोर्ट द्वारा मो सुहैल के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया है.
बता दें कि चार दिन पहले नगर थाना क्षेत्र के रमगढ़िया के समीप हथियारबंद अपराधियों ने खुर्शीद कुरैशी के छोटे भाई सोनू कुरैशी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया था. इस मामले में मृतक सोनू कुरैशी के भाई अब्दुला कुरैशी के बयान पर दुधकटोरा निवासी मो सुहैल, मो सुहैब, आमीर तथा बब्लू सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो सुहैब को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. इधर इस घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त मो सुहैल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक वह पुलिस पहुंच से दूर है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया गया है.
बताया जा रहा है कि छह दिसंबर, 2018 को नगर थाना क्षेत्र के बिचली रोड चौराहे पर स्थित एक दुकान को खाली कराने को लेकर सुहैल के भाई इमरान खान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के डेढ़ माह बाद इमरान की बहन शबनम तारा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना को अंजाम उस समय दिया गया था जब शबनम अपने मायके में छोटी बहन के रिश्ते की बात करने आयी थी.
उसी समय 10-12 हथियारबंद अपराधी घर में घुस गये और फायरिंग करने लगे जिसमें गोली लगने से शबनम की मौत हो गयी. दोनों ही मामले में खुर्शीद कुरैशी का नाम आया था, जो अभी भी जेल में बंद है. इसी घटना के प्रतिशोध में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. फरार आरोपित मो सुहैल इमरान का भाई है. बहरहाल, पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.
