चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटघरवां गांव में चोरों ने घर में घुसकर नकदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी कर आराम से चंपत हो गये. जानकारी के अनुसार कटघरवां गांव के रहने वाले बक्सर डीएम के स्टेनो विनोद ओझा का पूरा परिवार मंगलवार की रात खाना खाकर घर में सोया हुआ था. तभी मध्य रात्रि में घर के पीछे से दीवार के सहारे छत पर पहुंच चोर कमरे में घुस गये और अटैची व बक्सा में रखे 20 हजार नकद रुपये, सोना-चांदी के जेवरात व कीमती कपड़ा समेत लाखों की चोरी कर आराम से चंपत हो गये.
घर में चोरी की जानकारी घरवालों को तब हुई जब वे बुधवार की सुबह जगे और देखा कि कमरे में अटैची व बक्सा बिखरा हुआ पड़ा है और नकद रुपये व कीमती जेवरात गायब है. चोरी की बात सुनकर मुहल्ले वाले इकठ्ठा हो गये और मुफस्सिल पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस पंहुची और मामले की तहकीकात में जुट गयी.
