11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा में हिस्ट्रीशीटर खुर्शीद के भाई की गोली मार हत्या

हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, हंगामा आरा (भोजपुर ) : नगर थाना क्षेत्र के रमगढ़िया मुहल्ले में शनिवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने शहर के कुख्यात खुर्शीद कुरैशी के छोटे भाई सोनू कुरैशी को गोलियों से भून डाला. घटना का कारण प्रतिशोध बताया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों […]

हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, हंगामा

आरा (भोजपुर ) : नगर थाना क्षेत्र के रमगढ़िया मुहल्ले में शनिवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने शहर के कुख्यात खुर्शीद कुरैशी के छोटे भाई सोनू कुरैशी को गोलियों से भून डाला. घटना का कारण प्रतिशोध बताया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रमगढ़िया के समीप शव को सड़क पर रखकर धरहरा-गोपाली चौक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब शव उठाने का प्रयास किया, तो लोगों ने मना कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोग तथा पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हो गयी. बाद में मौके पर पहुंचे प्रभारी एसपी सह एएसपी अंबरिश राहुल व एएसपी अभियान नीतीन कुमार ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया जा सका. लगभग पांच घंटे तक जाम लगा रहा. मृतक के भाई अब्दुल्ला कुरैशी ने बताया कि वह और सोनू एक बाइक पर सवार थे और राजू और बबलू दूसरी बाइक पर थे. चारों भाई बाइक से पटना जा रहे थे. इसी दौरान रमगढ़िया के समीप चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने रोक कर गोली मार दी. बाइक पर सवार अब्दुल्ला किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला. इस घटना में अब्दुल्ला के बयान पर सुहैब, सुहैल, आमीर फैजान, बबलू बैगवाला तथा सुहैल के भांजा के खिलाफ आवेदन दिया गया है. पुलिस ने सुहैब को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतिशोध में की गयी हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार

आक्रोशितों ने आरोपित के घर में की तोड़फोड़

खुर्शीद कुरैशी के छोटे भाई सोनू कुरैशी की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शनिवार की देर रात बबलू बैगवाला के घर पर हमला कर दिया और सभी सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे पहले शाम में भी एक आरोपित के घर में आग लगा दी गयी थी. हालांकि, पुलिस मामले पर नजर बनाये हुए है. लेकिन वर्चस्व की लड़ाई में हुई हत्या के बाद दो गुटों के बीच तनाव बना हुआ है. इससे पहले वर्चस्व की लड़ाई में इमरान, उसकी बहन शबनम तथा खुर्शीद के छोटे भाई सोनू की जान चली गयी.

गैंगवार में दो बदमाशों को मारी गोली, मौत

बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहन एधु गांव निवासी योगेंद्र ठाकुर के पुत्र विश्वजीत ठाकुर और दिलीप ठाकुर के पुत्र मुनचुन कुमार को अपराधियों ने शुक्रवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी और शवों को गांव के निकट गाछी में फेंक दिया. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मृत युवक आपराधिक प्रवृत्ति के थे. विश्वजीत कुमार मटिहानी थाना क्षेत्र के सिंहमा गांव निवासी तूफानी सिंह हत्याकांड में नामजद आरोपित था. मुनचुन कुमार भी अापराधिक प्रवृत्ति का था. उसके भी अापराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है. ग्रामीण और पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों की हत्या का तार तूफानी सिंह हत्याकांड का बदला लेने से जुड़ा हुआ हो सकता है. पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या शुक्रवार की रात ही कर दी गयी थी. इनमें से एक की लाश शुक्रवार को ही बरामद कर ली गयी थी. दूसरे की लाश शनिवार की सुबह झाड़ी से बरामद की गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel