आरा : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हुई 30 लाख 26 हजार की लूट के मामले में बोतल महतो के एक करीबी पोल्टी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भोजपुर पुलिस मामले के खुलासे के बाद अब पैसा बरामदगी में जुट गयी है. हालांकि पुलिस ने लूट के कुछ पैसों को बरामद भी किया है. साथ ही बोतल महतो के निशानदेही पर बक्सर के डुमरांव में भी छापेमारी की. इस मामले में पुलिस ने गुड्डू चौधरी सहित कई अन्य अपराधियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
बोतल का एक और करीबी पोल्टी गिरफ्तार
आरा : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हुई 30 लाख 26 हजार की लूट के मामले में बोतल महतो के एक करीबी पोल्टी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भोजपुर पुलिस मामले के खुलासे के बाद अब पैसा बरामदगी में जुट गयी है. हालांकि पुलिस ने लूट के कुछ पैसों को बरामद भी किया है. […]
हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. इस संबंध में एसपी सुशील कुमार ने बताया कि जांच हो रही है. बता दें कि 18 नवंबर को नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के सामने स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने 30 लाख 26 हजार रुपये की लूट ले गये थे. घटना के बाद एसपी सुशील कुमार ने एक टीम का गठन किया था.
टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर अपराधियों की पहचान करते हुए बैंक लूट की घटना को अंजाम देनेवाले शातीर अपराधी बोतल महतो को सोनपुर से गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसके अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने चंदन महतो, जैकी कुमार सहित अन्य अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही उनके बताये गये निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. बता दें कि बोतल महतो जिले के कई संगीन मामलों में दागी रहा है. अभी कुछ ही दिन पहले जेल से बाहर आया है.
सीसीटीवी फुटेज से हुई कई अपराधियों की पहचान : घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. तब जाकर अपराधियों की पहचान हो पायी है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ अपराधी बैंक के अंदर घटना को अंजाम दे रहे थे. वहीं, कुछ कुख्यात बैंक परिसर के बाहर खड़े थे. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान की गयी और पुलिस की टीम अपराधियों की पहचान कर उनके करीब पहुंची.
बक्सर में जिसे गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस वह जेल में है बंद : पकड़े गये अपराधियों के निशानदेही पर भोजपुर पुलिस बक्सर जिले के डुमरांव में भी छापेमारी की. हालांकि जिसकी तलाश में पुलिस गयी थी. वह जेल में बंद है.
बक्सर में बोतल महतो की खंगाली जा रही कुंडली
बक्सर : चार दिन पूर्व आरा में हुई मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से करीब 31 लाख रुपये की लूट मामले में गिरफ्तार कुख्यात बोतल महतो की आरा पुलिस बक्सर में कुंडली खंगाल रही है. आरा पुलिस कुख्यात बोतल महतो के बारे में जानकारी लेने के लिए बक्सर पुलिस से सहयोग ले रही है. साथ ही जेल में बंद के दौरान उससे कौन-कौन मिला है. उसकी भी कुंडली खंगाल रही है. उसके ऊपर बक्सर में कितने मामले दर्ज हैं. उसकी भी जानकारी ले रही है. बता दें कि एक माह पहले ही कुख्यात बोतल महतो बक्सर सेंट्रल जेल से छूटा था.
उसके ऊपर बक्सर में तीन दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं. इसी बीच 18 नवंबर को आरा में कुख्यात बोतल महतो ने अपने सात साथियों के साथ मिलकर आरा के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से हथियार के बल पर 30.26 लाख रुपये लूट ली थी. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद कुख्यात बोतल महतो अपने साथियों के साथ सोनपुर मेला देखने पहुंचा था, जहां आरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह उसे उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद आरा पुलिस कुख्यात बोतल महतो की कुंडली खंगालना शुरू किया. जहां पुलिस को पता चला कि कुख्यात बोतल महतो का बक्सर में अपराधियों के साथ अच्छी सांठगांठ है. इसके बाद आरा पुलिस ने बक्सर पुलिस और जेल प्रशासन से उसके बारे में जानकारी मांगी है. जिसमें आरा पुलिस ने बक्सर पुलिस से कुख्यात बोतल महतो पर कितने मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement