आरा : नवादा थाना क्षेत्र में बाजार समिति के पास दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार की दोपहर सात हथियारबंद अपराधियों ने 30.26 लाख रुपये लूट लिये.
अपराधियों ने मैनेजर और अन्य बैंककर्मियों के साथ मारपीट की और चाबी छीनकर काउंटर और आयरन चेस्ट से रुपये लूट लिये. घटना सोमवार की दोपहर लगभग 1:48 बजे की है. अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आराम से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.