घायलों में नर्सिंग होम संचालक भी शामिल
आरा (भोजपुर) : महिलाओं व युवतियों का फोटो लेने के विरोध करने पर नवादा थाने के करमन टोला मुहल्ले में बुधवार की शाम अपराधियों ने एक नर्सिंग होम संचालक समेत तीन लोगों को गोली मार दी, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया.
घायलों में नर्सिंग होम संचालक कृष्णगढ़ थाने के सारसिवान निवासी धर्मेंद्र यादव, करमन टोला निवासी मनीष कुमार सिंह व उसका छोटा भाई सतीश कुमार सिंह शामिल हैं. धर्मेंद्र यादव को अपराधियों ने सिर में सटाकर तीन गोलियां मारीं, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के कारण महिलाओं का फोटो लेने का विरोध बताया जाता है. इस घटना में मनीष के सिर पर लोहे के रॉड से भी प्रहार किया गया है.
वहीं, सतीश को दायें पैर में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि करमन टोला मुहल्ले के कुछ युवक घायलों के घर की महिलाओं और युवतियों का फोटो ले रहे थे, जिसका विरोध घरवालों ने किया. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. कुछ ही देर के बाद 10-12 की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसमें तीन लोगों को गोली लग गयी. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है. घटना को लेकर तनाव बना हुआ है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
