आरा : सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीरौटा गांव में सब इंस्पेक्टर मिथिलेश साह का सम्मान समारोह मनाया गया. इस मौके पर जुटे पुलिस पदाधिकारी व सामाजिक लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पीरौटा गांव स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आरा सदर विधायक नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, एएसपी अंबरीश राहुल, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी,महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी, नगर थानाध्यक्ष जनमेजय राय, बड़हरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, पीरौटा पंचायत के मुखिया विजय यादव, जाप जिलाध्यक्ष रघुपति यादव, गायक हरीओम तथा शहीद के सभी परिवार के सदस्य धर्मेंद्र कुमार गप्पू, बबलू साह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे. इस मौके पर लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही परिजनों को सम्मानित किया गया.