18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव शुरू

आरा : पानी के जल स्तर में लगातार कमी हो रही है. इसके साथ ही एहतियात के तौर पर प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर और चूना का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, फागिंग मशीन से भी मच्छरों को दूर करने के लिए छिड़काव किया जा रहा है. इस अभियान में कई कर्मियों को जोड़ा […]

आरा : पानी के जल स्तर में लगातार कमी हो रही है. इसके साथ ही एहतियात के तौर पर प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर और चूना का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, फागिंग मशीन से भी मच्छरों को दूर करने के लिए छिड़काव किया जा रहा है. इस अभियान में कई कर्मियों को जोड़ा गया है, ताकि प्रत्येक प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना का छिड़काव हो सके.

जबकि कोई भी क्षेत्र वंचित न रहे. इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. गुरुवार को चंदवा, मौलाबाग, जज कोठी, वार्ड छह आदि क्षेत्रों में छिड़काव किया गया. प्रभावित क्षेत्र में डॉक्टरों की टीम सतत रूप से मरीजों के समुचित इलाज के लिए सक्रिय एवं तत्पर है.
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को जल जनित बीमारियों एवं इससे संबंधित अन्य रोगों के संबंध में एहतियात बरतने एवं क्षेत्र के लोगों से लगातार संपर्क बनाये रखने एवं उनका समुचित समाधान करने का निर्देश दिया गया है. जिन क्षेत्रों से पानी की निकासी अभी नहीं हो पाया है. उन क्षेत्रों में भी डॉक्टरी सहायता, आवश्यक दवा की सुविधा दी जा रही है.
बाढ़पीड़ितों में डीपीएस स्कूल ने बांटी राहत सामग्री
आरा : डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, पुरानी पुलिस लाइन में गांधीजी की 150 वीं जयंती की वर्षगांठ पर विद्यालय के निदेशक अंकुर आनंद वर्मा के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद की गयी. बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने के लिए डीपीएस परिवार यादवपुर, पीरौटा सहित कई क्षेत्रों में पहुंचकर खाद्य सामग्री बांटी गयी. इसमें चूड़ा, गुड़, मुढ़ी, मोमबत्ती, माचिस व बिस्कुट शामिल है.
निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा इसके लिए आगे रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर विशेष ध्यान नहीं दे रही है. कई गांवों में आने-जाने के लिए नाव की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. खाद आपूर्ति भी नहीं दी जा रही है. इससे गांव के लोग भूखे मर रहे हैं. कई लोग तो गांव से बाहर निकल कर किसी-न-किसी के आश्रय में रह रहे हैं.
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए महसूस किया गया कि लगभग एक महीना तक लोगों को कष्ट सहना पड़ेगा. लोग सामान और खाद्य सामग्री लेने के लिए लालायित थे. निदेशक ने आरावासियों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की. इसमें शिक्षक संजय कुमार, पवन कुमार गिरी, नीता सिंह, अंजू सिंह, मधु सिन्हा, अर्शी कुमारी, सोनू प्रकाश, गार्ड व ड्राइवर सभी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel