14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़की नहर से शव बरामद मृतक के घर मचा कोहराम

आरा/उदवंतनगर : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर चकरदह निवासी एक युवक का शव भगवतीपुर व इशरी टोला के बीच बड़की नहर के झाड़ी से बरामद किया गया. शव की पहचान बेलाउर के चक्रदह निवासी सत्यनारायण राम का 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम के रूप में की गयी. बताया जाता है कि मुन्ना […]

आरा/उदवंतनगर : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर चकरदह निवासी एक युवक का शव भगवतीपुर व इशरी टोला के बीच बड़की नहर के झाड़ी से बरामद किया गया. शव की पहचान बेलाउर के चक्रदह निवासी सत्यनारायण राम का 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम के रूप में की गयी. बताया जाता है कि मुन्ना की मौत नहर पार करने के दौरान हुई होगी. सोमवार की सुबह शव को बड़ी नहर में झाड़ी के किनारे पाया गया.

बेलाऊर चकरदह निवासी सत्यनारायण राम का पुत्र मुन्ना मजदूरी करने दूसरे गांव गया था. लौटते समय वह बड़ी नहर को तैर कर पार करने की कोशिश में डूब कर मर गया. गांववालों ने बताया कि मुन्ना राम की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं. पति का शव को देखकर पत्नी सुधबुध खो बैठी और बेहोश हो गयी. उदवंतनगर सीओ ने पारिवारिक लाभ के रूप में राशि दी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें