आरा : एके 47 जैसे आधुनिक हथियार तस्करी के मामले में संतोष सिंह ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. संतोष सिंह ने एनआइए के बढ़ते दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर किया है.
Advertisement
संतोष ने किया आरा कोर्ट में सरेंडर
आरा : एके 47 जैसे आधुनिक हथियार तस्करी के मामले में संतोष सिंह ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. संतोष सिंह ने एनआइए के बढ़ते दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर किया है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि एनआइए की टीम रिमांड […]
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि एनआइए की टीम रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि पूर्णिया पुलिस ने म्यामार बोर्डर के जरिये नागालैंड नागा विद्रोहियों के सांठ-गांठ से चलाये जा रहे हथियार स्मगलिन के नेटवर्क का खुलासा सात फरवरी को किया है.
देश के कुख्यात गैंगे बड़े आपराधिक गिरोह और माओवादियों को हथियार सप्लाइ करनेवाले गिरोह का भंडफोड़ किया गया था. पुलिस ने पूर्णिया में एके 47, ग्रेनेड लॉचर, 1800 कारतूस बरामद किया था. इस मामले में संतोष सिंह का नाम आया था. संतोष सिंह के खिलाफ एनआइए कोर्ट ने जून में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
फरवरी से ही जांच कर रही थी दिल्ली की एनआइए टीम : इस मामले में 28 फरवरी से एनआइए की टीम अनुसंधान कर रही है. पूर्णिया में वायसी थाने में पांच फरवरी को मामला दर्ज किया गया था.
मामले का खुलासा होने के बाद यह बात सामने आयी थी कि म्यामार बोर्डर से इंटरनेशनल गिरोह को हथियार दिया जाता था. वायसी थाने की पुलिस गश्ती के दौरान दालकोला चेक पोस्ट पर बंगाल की ओर से आ रही सफेद सफारी गाड़ी को खेदड़ कर पकड़ा और गाड़ी से 600 राउंड गोली बरामद की गयी.
तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद आया था मुकेश का नाम : इस केस में सबसे पहले गिरफ्तार तीन अपराधियों से पूछताछ से पता चला था कि आरा का रहनेवाला मुकेश सिंह हथियार की तस्करी करता है, जिसके बाद पुलिस ने उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया.
इस गिरोह के लोगों का मणीपुर और नागालैंड के अपराधियों से सांठ गांठ है. इस दौरान मुकेश सिंह के घर दानापुर के आरके पुरम में छापेमारी की गयी, जहां से 50 कारतूस बरामद किये गये थे. वहीं बरामद एके 47 का आरा में डिलिवरी करने की प्लानिंग थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement