कोइलवर (भोजपुर) : अब्दुलबारी पुल (कोइलवर पुल) के उत्तरी सड़क मार्ग पर मरम्मत कार्य के दौरान एक क्रॉस गाटर बदला गया. क्रॉस गाटर बदलने के लिए सुबह सात बजे से कोइलवर पुल का उत्तरी मार्ग बंद कर दिया गया था.
इसके बाद मरम्मत का कार्य शुरू हुआ. यह काम शाम पांच बजे तक चला. इस दौरान यातायात अव्यवस्थित नहीं हो, इसके लिए एसपी ने यातायात उपाधीक्षक व प्रभारी को कोइलवर पुल पर तैनात किया था. मरम्मती के दौरान पुल के दक्षिणी लेन से वनवे कर ट्रैफिक चलायी जा रही थी, जिसमें एंबुलेंस, यात्री वाहन, बस व ट्रकों का आवागमन बारी-बारी से हो रहा था.
पिलर नंबर 27 व 28 के बीच बदला गया गाटर : सोन नद पर अवस्थित कोइलवर पुल के पिलर नंबर 28 पर मरम्मत कार्य चलाया गया. दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेलमार्ग व राजधानी को जोड़ने वाला सड़क मार्ग नेशनल हाइवे 30 पर अवस्थित अब्दुलबारी कोइलवर पुल के सड़क मार्ग के उत्तरी लेन में जंगनुमा एक क्रॉस गाटर बदला गया.
इसकी जगह नया गाटर लगाया गया. गाटर बदलने के लिए उत्तरी लेन के सड़क मार्ग को काट बाहर निकाला गया, जिसमें पुल के 12 स्लैब काटे गये. लगभग 10 घंटे तक मरम्मती के दौरान सड़क मार्ग के स्लैब को काट कर हटाया गया. इसके बाद क्रॉस गाटर बदलने का कार्य प्रारंभ हुआ.
मौके पर दानापुर रेल डिवीजन के ब्रिज अभियंता अभिषेक कुमार, जितेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह की देखरेख में निर्माण कार्य करा रही गेलवेनो इंडिया के बीके झा, आरके सिंह व पीके सिंह की देखरेख में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा कर्मियों ने जंगनुमा गाटर को बाहर निकाल उस जगह पर नया गाटर लगाया था. इसके बाद काटे गये रोड से स्लैब को उसी जगह पर रख पुल के उत्तरी लेन को यातायात के लिए शाम लगभग पांच बजे के बाद लगाकर मरम्मत कार्य संपन्न किया, जिसके बाद यातायात बहाल हुआ.
दक्षिणी लेन से हुआ परिचालन
मरम्मत के दौरान पुल के दक्षिणी लेन से आधा-आधा घंटे के अंतराल पर पुल के बड़े लेन यानी दक्षिणी सड़क मार्ग से वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा था. इसके लिए ट्रैफिक उपाधीक्षक रूपेश कुमार वर्मा व ट्रैफिक प्रभारी सुरेंद्र सिंह मौजूद थे.
ट्रैफिक उपाधीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि पुल के दोनों छोर पर लगभग दो दर्जन पुलिस के जवानों को लगाया गया था. मरम्मत कार्य के दौरान हर आधा घंटे पर पुल पर वनवे कर वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा है. इसमें एंबुलेंस को प्राथमिकता दी जा रही थी.
15 सितंबर को भी 10 घंटे बंद रहेगा उत्तरी लेन
15 सितंबर को भी कोइलवर पुल के उत्तरी लेन में मरम्मत कार्य किया जायेगा. उस दिन भी पुल के उत्तरी लेन से सुबह सात से शाम पांच बजे तक यातायात बंद रहेगा. हालांकि मरम्मत कार्य के दौरान भी पुल के बड़े लेन से वाहनों का परिचालन होता रहेगा. मरम्मत कार्य करा रहे गेलवेनो इंडिया के प्रोजेक्ट इंचार्ज ने बताया कि कोइलवर पुल में भविष्य में 56 जंगनुमा क्रॉस गाटर बदले जायेंगे. पुल में लगे यह क्रॉस गाटर 40 प्रतिशत जंगनुमा हो चुके हैं, जिन्हें बदले जाने की आवश्यकता है.
मालूम हो कि कोइलवर पुल के डाउन रेल लाइन के सड़क मार्ग पर मरम्मती कार्य के दौरान डीडीयू-दानापुर रेल मार्ग के पुल पर कॉशन लगाया गया था. इस दौरान डाउन रेल लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी.
छपरा-हाजीपुर हाइवे पर आठ घंटे तक पूर्णत: बंद रहा परिचालन
दिघवारा (सारण). सोनपुर-छपरा रेलखंड पर दिघवारा व अवतारनगर स्टेशनों के मध्य अवस्थित दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाला गेट संख्या 16 सी के पास शनिवार की मध्यरात्रि से रेलवे द्वारा ओवरहाॅलिंग का काम शुरू हुआ जो लगभग आठ घंटे तक चला.
इसके चलते छपरा-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर लगभग आठ घंटे तक वाहनों का परिचालन पूर्णतः बाधित रहा. इससे चालकों समेत आम यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं इस कार्य के चलते पश्चिमी रेलवे ढाले के दोनों छोरों पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गयीं. बाद में परिचालन शुरू होने के बाद यातायात व्यवस्था को दुरुस्त होने में घंटों वक्त लगा.
