बिहिया/जगदीशपुर : प्रखंड की फिनगी पंचायत स्थित बेलौना गांव में शिविर आयोजित कर जरूरतमंद दर्जनों ग्रामीणों के बीच करकट का वितरण किया गया. इस अवसर पर पंचायत की मुखिया कौशर जहां, पूर्व मुखिया मुराद हुसैन के अलावा एस्बेस्टस बनानेवाली कंपनी रामको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार मौजूद थे. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि हुसैन ने बताया कि बरसात के मौसम में जरूरतमंदों की समस्याओं को ध्यान में एस्बेस्टस शीट ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया.
Advertisement
दर्जनों ग्रामीणों को दिया गया में एस्बेस्टस शीट
बिहिया/जगदीशपुर : प्रखंड की फिनगी पंचायत स्थित बेलौना गांव में शिविर आयोजित कर जरूरतमंद दर्जनों ग्रामीणों के बीच करकट का वितरण किया गया. इस अवसर पर पंचायत की मुखिया कौशर जहां, पूर्व मुखिया मुराद हुसैन के अलावा एस्बेस्टस बनानेवाली कंपनी रामको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार मौजूद थे. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि […]
वहीं, कंपनी द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत पंचायत में 130 टन एस्बेस्टस शीट वितरण करने की स्वीकृति दी गयी. उक्त स्वीकृति के बाद कंपनी द्वारा पहली खेप में 20 टन शीट दिया गया है, जिसका शुक्रवार को वितरण किया गया. बताया कि अगले कुछ दिनों में पंचायत के सभी गांवों में उपलब्धता के आधार पर शीट पहुंचाकर वितरण किया जायेगा.
इस मौके पर पंचायत के प्रेमनाथ पासवान, देवमुनी राम, राधाकिशुन राम, किरण देवी, मनोरमा देवी, रफीउद्दीन, ताजुद्दीन समेत दर्जनों लोगों को शीट दिया गया, जिससे ग्रामीणों में खुशी देखी गयी. इस अवसर पर चंद्रदीप पासवान, रामाधार पासवान, हरिकिशुन पासवान, चुनमुन ओझा, सद्दाम हुसैन, सरफराज अहमद, किरण देवी, मनोरमा देवी समेत दर्जनों व्यक्ति मौजूद थे.
वहीं जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र की आदर्श ग्राम पंचायत दावा के पंचायत भवन के प्रांगण में मुखिया सुषुमलता द्वारा करकट का वितरण किया गया. मुखिया सुषुमलता ने सीएसआर के तहत दो सौ लोगों की सूची रामको इंडस्ट्रीज, बिहिया को दी थी. इसी सूची के आधार पर करकट का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement