आरा : जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने के खिलाफ वामदलों के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत बुधवार को विरोध मार्च निकाला गया. यह विरोध मार्च आरा प्रखंड कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचा. इसके बाद वहां सभा आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता भाकपा-माले के नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने की.
वक्ताओं ने कहा कि कश्मीर समस्या के समाधान के नाम पर केंद्र की मोदी सरकार ने एक नयी उथल पुथल पैदा कर दी है. धारा 370 को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का ऐलान कर दिया है.
भाजपा और उसके समर्थक देश को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि धारा 370 देश के साथ कश्मीर के एकीकरण में सबसे बड़ी बाधा थी, जिसे उसने हटा दिया है, लेकिन वास्तविकता इसके उलट है.
धारा 370 दरअसल वह पुल था,जो कश्मीर को शेष भारत से जोड़ता था. सभा को भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव, राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, सीपीआइ के जिला सचिव ज्योतिष कुमार, सीपीआइ के जिला कार्यकारणी सदस्य प्रमोद यादव, जिला कमेटी सदस्य गोपाल प्रसाद आदि लोग शामिल थे.
