आरा : रविवार से ही आसमान में बादलों का आना-जाना लगा हुआ है. पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को मंगलवार की सुबह से ही सुहाने मौसम से काफी राहत मिली. पूरे दिन आसमान में बादलों का साम्राज्य रहा. कभी-कभार सूर्य देवता दिखायी दिये. फिर बादलों की लुकाछिपी में छिप जा रहे थे. दोपहर में थोड़ी देर छोड़कर अधिकांश समय आसमान बादलों से घिरा रहा.
Advertisement
बादलों से घिरा रहा आसमान, शाम को हुई बूंदाबांदी
आरा : रविवार से ही आसमान में बादलों का आना-जाना लगा हुआ है. पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को मंगलवार की सुबह से ही सुहाने मौसम से काफी राहत मिली. पूरे दिन आसमान में बादलों का साम्राज्य रहा. कभी-कभार सूर्य देवता दिखायी दिये. फिर बादलों की लुकाछिपी में छिप जा रहे थे. […]
सुबह ठंडी हवा और बादल छाने के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. कई बार तेज हवाएं भी चलीं. इससे मौसम में काफी नमी आयी. इसके बाद भी चौबीस घंटे के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि नहीं होने की संभावना है. जिले का तापमान मंगलवार को अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
सुबह में चल रही थी ठंडी व तेज हवा : मंगलवार को सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा था. हल्की सर्द हवा चल रही थी. इसके कारण मौसम उमड़ते बादलों से शाम लगभग छह बजे वर्षा के फुहारें निकलीं. इससे वातावरण में ठंडापन आ गया. हालांकि वर्षा लगभग पांच मिनट ही हुई. पर तापमान में नमी आ गयी. अभी भी बादलों से वर्षा की स्थिति बनी हुई है.
लगातार बादल आसमान में उमड़ रहे हैं. सुहाना हो रहा था. ऐसा कतई नहीं लग रहा है कि ये तपती गर्मी के मौसमवाली सुबह है. पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहा. सुबह हवा में नमी थी, उसी तरह शाम की हवा में नमी थी. इसके कारण उम्मीद की जा सकती है कि बुधवार की सुबह भी बादल हो सकते हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य तापमान से दो डिग्री ज्यादा था. अगले सात दिनों तक अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.
गर्मी से लोगों को मिल रही राहत : विगत तीन माह से झुलसा देनेवाली गर्मी से परेशान रह रहे लोगों को काफी राहत मिल रही है. मौसम सामान्य हो रहा है. हालांकि पुरवा हवा के कारण पसीना से परेशानी हो रही है. सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह भीड़ भाड़ देखी गयी.
गुरुवार तक वर्षा की नहीं है संभावना : बुधवार को भी आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. वही गुरुवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे. इसे लेकर कृषि विज्ञान केंद्र के हेड डॉ पीके द्विवेदी ने बताया कि खेती का उपयुक्त समय आ गया है. किसानों को खेतों की जुताई कर लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार से मंगलवार तक हल्की वर्षा होने की संभावना है. 11 जुलाई तक लगातार तापमान घटते हुए अधिकतम 31 डिग्री तक पहुंच जायेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंच जायेगा. इस कारण आगामी एक सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement